मोटा-मोटा काजल, बड़ी लाल बिंदी और नाक में नथ पहने हुए एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बेहद खूबसूरत नजर आईं. उनका ये मराठी अवतार लोगों को खूब भा रहा है.
एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी गुडी पड़वा के मौके पर मराठी लुक कैरी किया. भगवान गणेश के आगे हाथ जोड़े मराठी लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखीं.
बिग बॉस फेम नेहा पेंडसे का शादी के बाद ये पहला गुडी पड़वा था. ऑरेंज-पिंक साड़ी पहने एक्ट्रेस स्टनिंग दिखीं.
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी मराठी अवतार की एक पुरानी फोटो शेयर की.
Vaiju No. 1 फेम एक्ट्रेस नीलम पांचाल ने भी गुडी पड़वा मनाया. उन्होंने पूजा करते हुए अपनी फोटो शेयर की.