बहुत कम समय में बॉलीवुड में पहचान पाने में सफल रहीं शानदार बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन का आज(10 जनवरी) जन्मदिन है. फ्रेंच मूल की और भारत में जन्मी इस अदाकारा में वो बात नजर आती है जो शायद ही किसी दूसरी एक्ट्रेस में देखी गई हो. सोशल एक्टिविस्ट और लीक से हटकर फिल्में चुनने वाली इस एक्ट्रेस के 34वें जन्मदिन पर आइए जानें कुछ खास बातें:
कल्कि का जन्म भारत के पोंडेचरी में हुआ था उनके पिता जोएल और मां फैंसियोज अरमांडे मूल रूप से फ्रांस के रहने वाले हैं.
कल्कि की पहली फिल्म देव डी थी जोकि शरतचंद्र के नॉवेल देवदास पर आधारित थी. यही वो फिल्म थी जिससे कल्कि कोचलिन को बॉलीवुड में पहचान मिली थी.
अपनी पहली ही फिल्म में शानदार अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रिस का अवॉर्ड भी मिला.
कल्कि मौरिस कोचलिन के परिवार से हैं जिन्होंने एफिल टावर को डिजाइन करने में अहम भूमिका निभाई थी. वह पेरिस के एफिल टॉवर को डिजाइन करने वाले डिजाइनर्स में से एक थे.
फिल्म मार्गरेटा विद अ स्ट्रा में शानदार अभिनय के लिए कल्कि स्पेशल ज्यूरी की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया.
बहुत कम लोग जानते हैं की कल्कि की रुचि साहित्य में भी है और वो अपनी लिखी कविताओं को शेयर करती रहती हैं. बता दें कि कल्कि कर्मिशियल सिनेमा के अलावा थिएटर में भी खूब एक्टिव हैं. कल्कि कई भाषाएं जानती हैं जिनमें, हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच के अलावा तमिल भाषा में भी उनकी पकड़ काफी मजबूत है.
इनपुट: विकिपीडिया