बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर अपने काम के लिए जाने जाते हैं वहीं ऑफ स्क्रीन अपने लुक और एनर्जी के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. रणबीर जब भी इवेंट्स में जाते हैं तो उनका लुक हमेशा सबका ध्यान खींचता है.
रणवीर ने अपना अलग स्टाइल स्टेटमेंट बनाया है और वह पार्टियों व फैशन इवेंट्स में फंकी और अतरंगी अंदाज में नजर आते हैं. हाल ही में ऐसा एक बार फिर हुआ जब रणबीर ELLE BEAUTY AWARDS 2019 में पहुंचे.
Elle Beauty Awards 2019 में रणवीर सिंह की एंट्री होते ही सबका ध्यान उन्हीं की तरफ था. वजह था उनका ये लुक. रणवीर चौड़ी मोहरी वाली पैंट और अतरंगी शर्ट और कोट पहन कर पहुंचे थे. साथ में उन्होंने डिजाइनर सनग्लासेज पहन रखे थे और सिर पर हैट लगाया हुआ था.
रणवीर के इन सनग्लासेज को हम सभी ने पत्नी दीपिका को भी बहुत सी बार पहने देखा है.
रणवीर सिंह ने मैचिंग शूज पहने हुए थे और मूछों को भी ज्यादा छेड़े बिना अपनी अगली फिल्म के लुक की तुलना में थोड़ा हेर फेर किया था. सोशल मीडिया पर रणवीर और दीपिका दोनों ही एक दूसरे की टांग खींचते हैं और जब रणवीर ने अपना ये नया लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो दीपिका उनकी खिंचाई किए बिना नहीं रह पाईं.
रणवीर सिंह की इंस्टाग्राम पोस्ट पर दीपिका ने लिखा, "ब्रॉन्जर की मेरी पूरी बोतल अपने सीने पर उड़ेलने से पहले तुम्हें मुझसे पूछना नहीं चाहिए था?" दीपिका के इस कमेंट को खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि ब्रॉन्जर का इस्तेमाल स्किन टोन को डार्क करने के लिए किया जाता है.
रणवीर ने अपने इस लुक में चेस्ट को शेव नहीं किया है और इसे डार्क रखते हुए उन्होंने अपने लुक पर बाकी एक्सपेरिमेंट किया है. रणवीर ने अपनी मूछें इन दिनों शेव नहीं की हुई हैं क्योंकि वह अपनी अगली फिल्म 83 पर काम कर रहे हैं.
इस फिल्म में वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में होगी.
रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में दीपिका भी होंगी जो कि कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी.
(Photo Credit: Yogen Shah)