Advertisement

मनोरंजन

बचपन में बिलकुल अलग थे जोया फैक्टर के दुलकर सलमान, इन चीजों में भी माहिर

aajtak.in
  • 22 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • 1/11

सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर के हीरो दुलकर सलमान के चर्चे इस समय हर जगह हैं. बॉलीवुड में सिर्फ दो फिल्म पुराने दुलकर, साउथ सिनेमा का फेमस चेहरा हैं. दुलकर ना सिर्फ साउथ के फेमस स्टार किड हैं बल्कि मलयालम सिनेमा में अपना बड़ा नाम भी कमा चुके हैं.


बॉलीवुड में इरफान खान की फिल्म कारवां से एंट्री करने वाले दुलकर सलमान, बहुत जल्द नेशनल क्रश बनने वाले हैं. ऐसे में उनके बारे में ऐसी बहुत सी बातें हैं, जो आपका जानना जरूरी है. आइए हम आपको बताते हैं.

  • 2/11

दुलकर सलमान का जन्म 28 जुलाई 1984 को केरल के कोच्ची में हुआ था. वे साउथ स्टार मामूठी के बेटे हैं.

  • 3/11

आज साउथ और बॉलीवुड के सबसे हॉट एक्टर माने जाने वाले दुलकर टीनएज में बिल्कुल अलग दिखते थे. उन्होंने यूएस की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.


Photo Source- YouTube

Advertisement
  • 4/11

उन्होंने साल 2012 में फिल्म सेकंड स्लो से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उन्हें पहचान फिल्म ओके कणमणि से मिली.


ओके कणमणि ही वो फिल्म थी, जिसका रीमेक बॉलीवुड में ओके जानू के नाम से बना था. इसमें श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर थे.

  • 5/11

दुलकर ने फिल्म मिशन मंगल की एक्ट्रेस नित्या मेनन के साथ 5 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हुआ है. ये भी माना जाता है कि दुलकर और नित्या का अफेयर भी था. हालांकि दोनों ही एक्टर्स ने इस खबर को खारिज कर दिया था.

  • 6/11

दुलकर ने 22 दिसंबर 2011 को चेन्नई की आर्किटेक्ट अमाल सूफिया से शादी की थी. अपनी फिल्म की रिलीज से पहले ही दुलकर शादी कर चुके थे.

Advertisement
  • 7/11

दुलकर और अमाल की एक बेटी भी है, जिसका जन्म साल 2017 के मई में हुआ था. दुलकर की बेटी का नाम मरयम अमीरा है.

  • 8/11

दुलकर एक एक्टर होने के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं. वे बैंगलूरु के एक हॉस्पिटल के डायरेक्टर हैं. चेन्नई में उनका एक डेंटल बिजनेस है और वे एक कार रेंटल वेबसाइट भी चलाते हैं.

  • 9/11

दुलकर ने अपने अभी तक के करियर में कई अवार्ड्स जीते हैं.

Advertisement
  • 10/11

दुलकर सलमान इकलौते मलयालम एक्टर हैं, जिन्होंने देश के मोस्ट डिजायर्ड मेन की लिस्ट में जगह बनाई थी.

  • 11/11

एक्टर होने के साथ-साथ दुलकर सलमान प्लेबैक सिंगर भी हैं.  


Photo Source - Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement