मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हंसराज हाथी का रोल निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद का एक साल पहले 9 जुलाई 2018 को निधन हुआ था. डॉ हाथी के नाम से मशहूर कवि कुमार आजाद की पुण्यतिथि पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम अपने सितारे को याद कर रही है.
कवि कुमार आजाद की बरसी पर तारक मेहता के स्टार्स ने डॉक्टर हाथी से जुड़ी यादें और उनके जाने का दर्द शेयर किया है. शो में जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी ने स्पॉटबाय से खास बातचीत में बताया कि कवि कुमार को गए एक साल हो गए. जब भी मैं निर्मल (नए डॉक्टर) को देखता हूं तो गेटअप देखकर यही लगता है कि आजाद भाई हैं. हम आजाद भाई को बहुत याद करते हैं.
दिलीप जोशी ने बताया कि जब साल भर पहले ये हादसा हुआ था उस वक्त मैं लंदन में था. मैं बता नहीं सकता कि जैसे ये खबर सुनी मेरे पैर कांप रहे थे. मुझे जब अमित भट्ट और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताया तब जाकर यकीन हुआ. यूं लगा था पैरों तले जमीन ही खिसक गई है. आज भी उनका मेरी टांग खींचना और कितने ऐसे यादगार पल हैं जो कभी नहीं भूले जा सकते हैं. ये बताते हुए दिलीप जोशी पहले तो हंस पड़े, फिर उनकी आंखे कवि कुमार आजाद को याद करके भर आईं.
शो में कोमल का रोल निभाने वाली अंबिका रंजनकर ने अपने चहेते को स्टार आजाद को याद करते हुए कहा, "वो हमेशा हमारी यादों में हैं. पूरी टीम को उनके साथ बिताए हंसी के पल हमेशा याद रहते हैं. मुझे आज भी याद है 7 जुलाई को अपने जन्मदिन के मौके पर वो कितने खुश थे. और दो दिन बाद ये हादसा हुआ."
तारक मेहता शो के डायरेक्टर मालव राजदा का कहना है कि ऐसा कोई दिन नहीं गया जब कवि भाई को याद नहीं किया गया. एक साल हो गए मैं उनके मेकअप रूम में अब तक नहीं गया. निर्मल ने उनको शो में रिप्लेस किया है, कहते हैं न शो हमेशा चलता रहता है... लेकिन किसी पर्सन को रिप्लेस करना असंभव है. वो खाने के बहुत शौकीन थे. हम अक्सर साथ में खाना खाते थे.
मालव राजदा ने बताया कि मुझे आज भी वो दिन याद है जब हमने लंच पर खाने के लिए चिकन मंगवाया था. वो हमसे चिकन का पीस मांग रहे थे, लेकिन हम सब उन्हें देखकर भी इग्नोर कर रहे थे. आखिर में उन्होंने पूरी ग्रेवी बाउल में हाथ डाल दिया. ये देखकर हम हंसते रह गए.
शो में गोगी का रोल निभाने वाले समय शाह ने कहा आजाद अंकल को कभी नहीं भूल सकते हैं. उनके सेट पर नहीं होने की कमी आज भी खलती है. मुझे याद है उनकी मौत से एक दिन पहले ही हमने साथ में सैंडविच खाया था. वो बहुत शानदार इंसान थे. जिस किसी को सेट पर भूख लगती थी वो उनके पास ही जाता था. जब भी हम उनके साथ सीन करते थे तो यही बात करते कि वो कितने क्यूट हैं.
शो में सोडी सरदार का रोल निभाने वाले गुरचरन सिंह का कहना है कि मेरी तो Whatsapp DP आज भी आजाद भाई के साथ वाली ही लगी है. हम दोनों का बॉन्ड बहुत खास था. हमारा तो बर्थडे भी एक दिन 12 मई को होता था. मैं सेट पर कई बार उनके लिए पराठे बनाकर लाता था. हमेशा कहता था- लाले दी जान, आजा पराठे आ गए. उनके जाने के बाद तो प्यार और सम्मान पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है.
बता दें कि एक्टर कवि कुमार आजाद की 9 जुलाई 2018 को हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने 2010 में अपना 80 किलो वजन सर्जरी से कम किया था. इस सर्जरी के बाद उन्हें रोजाना की जिंदगी में काफी आसानी हो गई थी.
एक इंटरव्यू में कवि कुमार आजाद ने कहा भी था, "मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे मेरे किरदार के लिए पसंद किया." बताने की जरूरत नहीं कि "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" की वजह से ही कवि कुमार आजाद की पहचान घर-घर में हुई.