Advertisement

मनोरंजन

तू सूरज मैं सांझ पियाजी की मासी सा ने स्विम सूट में कराया फोटोशूट

पूजा बजाज
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • 1/6

तू सूरज मैं सांझ पियाजी की मासी सा उर्फ सादिया सिद्दीकी इन दिनों टीवी वर्ल्ड में अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं. चर्चा में आने की वजह है उनका स्वि‍मसूट में कराया गया बोल्ड फोटोशूट.

  • 2/6

तू सूरज मैं सांझ पियाजी की मासी सा के किरदार में अब तक सा‍दिया राजस्थानी ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं लेकिन शो के आने वाले ट्विस्ट ट्रैक में सादिया ब्लैक स्विमसूट में बीच किनारे इठलाती हुईं नजर आएंगी.

  • 3/6

पहली बार टीवी पर स्विमसूट लुक में नजर आने को तैयार सादिया ने इस लुक में ढलने के लिए काफी मेह‍नत की ह‍ै.

Advertisement
  • 4/6

सादिया के इस सीरियल के लिए ट्रांसफोर्म हुए लुक को देख कर सीरियल के फैन्स यकीनन हैरान हो जाएंगे. इससे पहले सादिया को शायद ही किसी सीरियल में इतने ग्लैमरस लुक में देखा गया हो.

  • 5/6

सीरियल में तू सूरज मैं सांझ पीयाजी में मासी सा का ये अवतार एक बड़ा ट्विस्ट लाने वाला है.

  • 6/6

सादिया के इस लुक को शूट करने के लिए तू सूरज मैं सांझ पीयाजी की टीम इन‍दिनों बैंकॉक में है और वहीं संमदर किनारे इस शूट को अंजाम दिया गया है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement