Advertisement

मनोरंजन

TRP में बिग बॉस से आगे निकला KBC, कसौटी की रैंकिंग में उछाल

हंसा कोरंगा
  • 25 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST
  • 1/8

बार्क की 42वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. नागिन इस बार भी टॉप पर जगह बनाए हुए है. कौन बनेगा करोड़पति-10 दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब हो रहा है. लेकिन बिग बॉस-12 की टीआरपी में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कसौटी -2 की टीआरपी में भी उछाल आया है. इसके अलावा जानते हैं क्या रहा बाकी सीरियल्स का हाल. टॉप-5 की रेस में कौन से शो हैं शामिल...

  • 2/8

नागिन-3 टॉप पर बना हुआ है. बिग बॉस और केबीसी जैसे बड़े शोज भी इसे पहले पायदान से नहीं हटा पाए हैं. शो में विक्रांत की वापसी के बाद बेला-माहिर की लव स्टोरी में आ रहे ट्विस्ट दर्शकों को पसंद आ रहे हैं.

  • 3/8

टीआरपी लिस्ट में कुमकुम भाग्य दूसरे नंबर और पांचवें नंबर पर है. कई सालों से चले आ रहे इस शो को अभी भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

Advertisement
  • 4/8

तीसरे नंबर पर है जीटीवी का शो महक. शो में आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स कहानी को एंटरटेनिंग बना रहे हैं.

  • 5/8

चौथ नंबर पर है कुंडली भाग्य. इस बार सीरियल की टीआरपी में गिरावट देखी गई है.

  • 6/8

कौन बनेगा करोड़पति-10 वैसे तो टॉप-5 से बाहर है. लेकिन इतना जरूर है कि नॉन-फिक्शन शोज की लिस्ट में ये सबसे आगे है. इसने टीआरपी के मामले में बिग बॉस, इंडियन आइडल, डांस प्लस-4 को पछाड़ दिया है. अर्बन रेटिंग में शो 7वें नंबर पर है.

Advertisement
  • 7/8

कसौटी-2 की टीआरपी में उछाल आया है. नवीन-प्रेरणा की शादी का ट्विस्ट शो की रैंकिंग को ऊपर लाने में कामयाब हो रहा है. अर्बन रेटिंग में शो 13वें नंबर पर है.

  • 8/8

बिग बॉस-12 दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पा रहा है. कई सारे फैक्टर जोड़ने के बाद भी शो की टीआरपी गिरती जा रही है. शो 13वें पायदान से 15वें नंबर पर आ गया है.



(PHOTOS: INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement