Advertisement

मनोरंजन

देवोलीना ने दी सिद्धार्थ संग पैचअप की सलाह, रश्मि बोलीं- शक्ल ना देखूं

aajtak.in
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • 1/9


बिग बॉस सीजन 13 में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की तीखी तकरार सुर्खियों में बनी हुई है. शो में जबरदस्त लड़ाई झगड़े के बाद इन दिनों दोनों का रिश्ता अच्छी स्टेज पर है. दोनों स्क्रीन पर साथ में अच्छे दिखते हैं. मंगलवार को शो में रश्मि को सपोर्ट करने आईं देवोलीना ने उन्हें सिद्धार्थ से पैचअप करने की सलाह दी.

  • 2/9

लेकिन इस पर रश्मि का रिएक्शन सरप्राइजिंग नहीं था. क्योंकि चाहे वे और सिद्धार्थ आजकल अच्छे से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन फैंस को भी मालूम है कि वे दोनों एक-दूजे को खास पसंद नहीं करते हैं.

  • 3/9

देवोलीना ने रश्मि को पैचअप की सलाह देते हुए कहा कि तुम दोनों का मैच अच्छा है. लेकिन रश्मि इस बात पर बिल्कुल भी सहमत नहीं दिखीं.

Advertisement
  • 4/9

रश्मि देसाई ने साफ कहा कि वे बिग बॉस से निकलने के बाद सिद्धार्थ से मिलेंगी तक नहीं. एक्ट्रेस ने कहा- मैं कभी पैचअप नहीं करूंगी, मैं इसकी शक्ल भी ना देखूं. शो खत्म फिर कभी नहीं मिलूंगी इससे.

  • 5/9

रश्मि को समझाते हुए देवीलोना ने सिद्धार्थ का गुणगान गाना बंद नहीं किया. एक्टर की तारीफों के पुल बांधते हुए देवोलीना ने कहा कि सिद्धार्थ दिल का बुरा नहीं है.

  • 6/9

मगर रश्मि ने साफ कहा कि सिद्धार्थ उनके टाइप के बिल्कुल भी नहीं हैं. ना ही उनका सिद्धार्थ से बात करने का मन करता है.

Advertisement
  • 7/9

रश्मि की बात पर रिएक्ट करते हुए देवोलीना ने कहा अगर सिद्धार्थ तुम्हारे टाइप का नहीं है तो अरहान तो बिल्कुल भी तुम्हारे टाइप का नहीं है. देवोलीना की इस बात को रश्मि ने भी सपोर्ट किया.

  • 8/9

बता दें, रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला का झगड़ा शो दिल से दिल तक के दौरान का है. बिग बॉस में उन्होंने एक-दूसरे पर कई बार तीखे वार किए हैं. लेकिन फैंस को अभी तक उनकी दुश्मनी और झगडे़ की वजह का पता नहीं चला है.

  • 9/9

दोनों की लड़ाई सबसे बड़ी मिस्ट्री बन गई है. बिग बॉस फिनाले के करीब पहुंच गया है, अभी तक रश्मि-सिद्धार्थ अपने विवाद पर चुप्पी साधे हुए हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement