सीआईडी फेम एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज इन दिनों अपनी बिकिनी फोटो के चलते सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने व्हाइट कलर की बिकिनी में मिरर सेल्फी फोटो शेयर की थी. सोशल मीडिया में उनकी ये तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही है.
फोटो में वो अपनी स्लिम बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखीं. तस्वीर में मिनिमल
मेकअप, मेसी बन उनको और भी खूबसूरत बना रहा था. तस्वीर में वो ग्लैमरस नजर
आईं.
बता दें कि एक्ट्रेस ने सीआईडी में सब इंस्पेक्टर ताशा का रोल
निभाया था. फोटो शेयर करते हुए वैष्णवी ने कैप्शन लिखा- ''And so it is
#trialroomselfies".
वैष्णवी फिटनेस फ्रीक हैं. वो सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता है.
सीआईडी
के अलावा वैष्णवी ना आना इस देस लाडो मे नजर आई थी. इस शो में उन्होंने
डी-ग्लैम अवतार लिया था. उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था.
सीआईडी से पहले वो कसौटी जिंदगी की और करम अपना अपना में भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी सीआईडी से मिली.