Advertisement

मनोरंजन

कुत्ते के काटने से जख्मी हुई थी एक्ट्रेस, छोड़ेंगी क्या हाल मि. पांचाल

महेन्द्र गुप्ता
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • 1/5

स्टार भारत के पॉपुलर शो क्या हाल मि. पांचाल की लीड एक्ट्रेस रीना अग्रवाल शो को छोड़ सकती हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले शो के सेट पर उन्हें कुत्ते ने काट लिया था. इसके बाद उन्हें रिकवरी के लिए लंबा समय लग रहा है.

  • 2/5

अब बताया जा रहा है कि रीना अग्रवाल को किसी अन्य एक्ट्रेस से रिप्लेस किया जा रहा है. चैनल इतना लंबा समय उन्हें रिकवर होने के लिए नहीं देना चाहता. बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक रीना ये शो छोड़ देंगी.

  • 3/5

यह भी खबर है कि रीना पहले से ही इस शो को छोड़ना चाहती थीं. वे चैनल और शो से रीना खुश नहीं हैं. उनका मानना है कि उन्हें जो डायलॉग दिए जा रहे हैं, वह काफी मोनोटोनस हैं.

Advertisement
  • 4/5

यह भी बताया गया है कि उन्हें आराम की और जरूरत है. वे इस महीने के अंत में ठीक होते ही शो में लौट सकती हैं.

  • 5/5

नाम न छापने की शर्त पर चैनल के एक सोर्स ने कहा है, हम रीना के बहिष्कार से परेशान हैं. यह सही है कि उनके रिप्लेसमेंट का फैसला लिया गया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement