बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा घर में एंट्री करने के बाद से ही टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. शो में पारस छाबड़ा अपने फ्लर्टी नेचर की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि शो में माहिरा और शहनाज संग पारस की दोस्ती, बॉन्डिंग और नोक-झोंक को दर्शक काफी पसंद कर रहें हैं.
बिग बॉस के घर में खुद को सिंगल बताने वाले पारस छाबड़ा असल जिंदगी में आकांक्षा पुरी संग रिलेशनशिप में हैं. पारस एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला के विनर रह चुके हैं. उस शो में भी पारस की कई लड़कियों के साथ ट्यूनिंग दिखाई दी थी.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पारस छाबड़ा की 150 गर्लफ्रेंड्स रह चुकी हैं. इस बात का खुलासा खुद पारस ने बिग बॉस के घर में किया है. कलर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शो का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पारस शेफाली बग्गा संग अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हैं.
पारस शेफाली को बताते हैं कि स्प्लिट्सविला जीतने के बाद उनकी 150 गर्लफ्रेंड थीं. उनमें कुछ लड़कियां उनको बहुत प्यार करती थीं उन्हें गिफ्ट्स देती थीं और अगर आज भी वो अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ देते हैं तो कोई भी लड़की उनके पास आ जाएगी. पारस कहते हैं उनकी फैन्स उन्हें बहुत प्यार करती हैं.
पारस ने अपनी फर्स्ट गर्लफ्रेंड के बारे में भी कई चीजें शेफाली को बताईं. पारस शेफाली से कहते हैं- मेरी जो पहली गर्लफ्रेंड थी उसकी शादी हो गई है और उसका बच्चा भी है, लेकिन आज भी वो मुझे हद से ज्यादा प्यार करती है. मेरे बिग बॉस में आने पर भी वो बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी. वो मुझे बहुत बेहतर तरीके से जानती है.
पारस ने आगे बताया कि जब भी वो अपनी फर्स्ट गर्लफ्रेंड से मिलते हैं तो उन दोनों को आज भी पहले जैसी फीलिंग्स का ही एहसास होता है. पारस ने यह भी बताया कि वो आज भी जब परेशान होते हैं तो उनकी फर्स्ट गर्लफ्रेंड को नेचुरली पता चल जाता है.