Advertisement

मनोरंजन

क्या बिग बॉस 12 की सबसे अस्वच्छ सदस्य हैं जसलीन? सृष्टि का आरोप

मोनिका गुप्ता
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST
  • 1/5

बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू और सृष्टि रोडे के रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे हैं लेकिन दोनों के बीच कभी दुश्मनी भी नहीं रही. लेकिन शुक्रवार रात की लड़ाई के बाद से दोनों के बीच चीजें काफी बिगड़ गई हैं. यहां तक की सृष्टि ने जसलीन को अस्वच्छ भी कह डाला.

  • 2/5

दरअसल, दोनों के बीच बाथरूम की सफाई को लेकर झगड़ा शुरू हुआ और झगड़ा इतना बढ़ गया कि सृष्टि ने जसलीन पर  अस्वच्छ होने का आरोप लगा दिया. सृष्टि ने कहा कि जसलीन बिग बॉस 12 की सबसे अस्वच्छ सदस्य हैं. तो वहीं जसलीन भी उन्हें सुनाने में पीछे नहीं रहीं. जसलीन ने भी सृष्टि को OCD कहा.

  • 3/5

दोनों ने एक-दूसरे को पागल भी कहा. सृष्टि ने जसलीन को कहा कि वो फुटेज की भूखी हैं. वहीं गुस्से में सृष्टि ने जसलीन की कुर्सी भी खींचने की कोशिश की. इस दौरान घरवालों ने दोनों को शांत करने की भी कोशिश की.

Advertisement
  • 4/5

बता दें कि बिग बॉस हाउस में ये हफ्ता काफी मजेदार रहा. दिवाली धमाल वीक में सितारों का मेला लगा. घर में शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, सना खान, सपना चौधरी, सेलेब्रिटी शेफ जोरावर कालरा की एंट्री हुई. सीजन-6 की कंटेस्टेंट सना खान दुकानदार बनकर आईं. सपना चौधरी ने आकर स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दी. श्रीसंत घर के नए कैप्टन बन गए हैं.

  • 5/5

वहीं घर के अंदर सृष्टि रोडे और रोहित सुचांती की केमिस्ट्री देखने को मिली. रोहित सृष्टि की स्माइल पर फिदा हो गए हैं. उन्होंने सृष्टि के साथ डांस भी किया.


फोटो- कलर्स ट्विटर हैंडल

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement