बिग बॉस-12 के वकील बाबू रोमिल चौधरी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में रोमिल दुल्हे के गेटअप में हैं. दुल्हन के लिबास में रोमिल की पत्नी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
रोमिल को अक्सर बिग बॉस में अपनी पत्नी और बेटे के बारे में बात करते देखा जाता है. उन्होंने शो में अपने पार्टनर दोस्त निर्मल सिंह के साथ एंट्री की थी.
पेशे से पुलिसवाले निर्मल दूसरे हफ्ते ही शो से बाहर हो गए थे. मगर रोमिल को ऑप्शन मिला कि वे बिग बॉस हाउस में दोबारा से जा सके. उन्होंने सुरभि राणा के साथ घर में फिर से एंट्री की थी.
रोमिल को शो का मास्टरमाइंड कहा जा रहा है. फैंस रोमिल को बिग बॉस हाउस का सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बता रहे हैं. रोमिल पेशे से वकील हैं, इसलिए वे गेम को समझदारी से खेल रहे हैं.
तभी को उन्हें इस सीजन का विकास गुप्ता कहा जा रहा है. रोमिल की दीपक ठाकुर से अच्छी बनती है. दोनों स्ट्रैटजी बनाकर सूझ-बूझ के साथ खेल रहे हैं. बिग बॉस हाउस में रोमिल की श्रीसंत के साथ बिल्कुल नहीं बनती है.