Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस के ये 2 कंटेस्टेंट हैं खासे अमीर, जानिए लाइफस्टाइल

महेन्द्र गुप्ता
  • 30 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • 1/8

सलमान खान के बिग बॉस 12 में इस बार विचित्र जोड़‍ी का थीम रखा गया है. इस शो में वाकई कंटेस्टेंट के बीच वैराइटी देखने को मिल रही है. एक वकील तो दूसरा पुलिसवाला, एक बिजनेसमैन तो दूसरा किसान, एक गायक तो दूसरा उसका फैन, एक गुरु तो दूसरी उसकी श‍िष्या. इस तरह ये खेल मजेदार साबित हो रहा है. इस हफ्ते जो दो चेहरे सबसे ज्यादा चर्चा में रहे, वे हैं पुलिसमैन निर्मल सिंह और दूसरे बिजनेसमैन श‍िवाशीष मिश्रा. जानिए इनके बारे में.

  • 2/8

शिवाशीष सिर्फ 26 साल के हैं. उनकी जन्मत‍िथ‍ि 23 अगस्त 1992 बताई गई है. वे मध्यप्रदेश के इंदौर से हैं. उन्हें बॉडी बिल्डिंग का शौक बचपन से है. वे मॉडलिंग भी करते हैं. उन्हें 'मिस्टर इंदौर' और 'मिस्टर मध्य प्रदेश' का खिताब मिल चुका है.

  • 3/8

कुछ साल पहले शिवाशीष को स्लिप डिस्क की समस्या हो गई थी. इस कारण उन्होंने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना बंद कर दिया.

Advertisement
  • 4/8

शिवाशीष का अपना स्थापित बिजनेस है. वे बॉडी बिल्डिंग सप्लीमेंट्स का बिज़नेस करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक. उनके गोदाम, गैस एजेंसी और एक ट्रांसपोर्ट कंपनी हैं.

  • 5/8

शिवाशीष को ब्रांडेड कपड़े, जर्मन घड़ियां और इटैलियन लेदर शूज़ अच्छे लगते हैं. बॉडी बिल्डिंग के अलावा शिवाशीष को तैराकी का भी बहुत शौक है. शिवाशीष को पिछले साल टीवी शो 'संकट मोचन हनुमान' में नील का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन शो शुरू होने से पहले ही उन्होंने इसे छोड़ दिया.

  • 6/8

विच‍ित्र जोड़ी के एक और किरदार हैं निर्मल सिंह. वे वकील रॉमिल चौधरी के साथ घर में पहुंचे हैं. निर्मल 36 साल के हैं और हरियाण के नीलोखेड़ी में पुलिस हेड कॉस्टेबल के रूप में पदस्थ हैं.

Advertisement
  • 7/8

निर्मल सोशल वर्क भी करते हैं. उन्होंने एक गौशाला के लिए 3 एकड़ जमीन दान की थी. वे पैतृक रूप से काफी संपन्न हैं.

  • 8/8

2007 में हरियाणा पुलिस जॉइन करने वाले निर्मल काफी गुस्सैल स्वाभाव के माने जाते हैं. उनके घर में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement