Advertisement

मनोरंजन

टूटे रिश्ते, मिसकैरेज पर पहली बार बोलीं बियॉन्से, साझा किया अनुभव

aajtak.in
  • 10 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • 1/7

अमेरिकन सिंगर-सॉन्गराइटर बियॉन्से की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है. उनके चाहने वाले दुनिया के हर कोने पर मिल जाएंगे. बियॉन्से के बारे में कहा जाता है कि वे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बातें करना पसंद नहीं करती हैं. मगर एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बातें कीं और गर्भपात के दौरान के अनुभवों के बारे में भी बताया.

  • 2/7

बियॉन्से ने साल 2008 में अमेरिकन रैपर-सॉन्गराइटर से शादी की थी. बियॉन्से के प्रशंसकों के लिए ये न्यूज शॉकिंग थी क्योंकि बियॉन्से ने अपनी मैरिज को काफी प्राइवेट रखा था. इसके बाद प्रेगनेंसी के दौरान उन्हें कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था जो अमेरिकन सिंगर के लिए आसान नहीं था.

  • 3/7

अपनी पर्सनल लाइफ और प्रेगनेंसी के दौरान के मिसकैरिजेस के बारे में बात करते हुए बियॉन्से ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- जब जीवन ने मुझे सबक सिखाया तब मुझे कई सारी चीजों की गहराई के बारे में पता चला. अब मेरे लिए सफलता के मायने पूरी तरह से बदल गए हैं.

Advertisement
  • 4/7

अब मुझे ऐसा लगता है कि भगवान द्वारा दिए गए सारे दुख और नुकसान एक उपहार समान हैं. गर्भपात के दौरान मुझे पता चला कि किसी की मां बनने से पहले मुझे अपने आप को एक मां के रूप में तैयार करना होगा.

  • 5/7

बियॉन्से के बारे में एक खास बात है कि उनके सॉन्ग्स में उनके रियल लाइफ की गहराई नजर आती है. बियॉन्से ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर भी अपने नए एल्बम के तहत प्रशंसकों से साझा की थी. साल 2010 और 2011 के बीच में बियॉन्से को गर्भपात से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. उन्होंने अपने एल्बम ग्लोरी और डॉक्यूमेंट्री में अपने संघर्ष को उजागर किया था.

  • 6/7

इस पर बात करते हुए बियॉन्से ने कहा- ब्लू का जन्म हो चुका था और मैं जीवन की गहराइयों में उतर रही थी. मैं अपने रिलेशनशिप में मरी और फिर से जीवित हुई और पहले से ज्यादा मजबूत बनी. मेरे लिए अब नंबर 1 रहना प्राथमिकता नहीं रह गई है. मेरी प्राथमिकता है कला का सम्मान करना और अपने निरंतर काम से एक ऐसी विरासत तैयार करना जिसे लोग हमेशा याद रखें.

Advertisement
  • 7/7

बियॉन्से सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बियॉन्से को 23 बार ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement