अप्रैल 2017 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली 2 ने भारत में ताबड़तोड़ कमाई की थी. प्रभास और राणा दग्गुबाती स्टारर मूवी को विदेश में भी भरपूर प्यार मिला. इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एवेंजर्स एंडगेम का डंका बज रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं एंडगेम के उस हीरो के बारे में जो बाहुबली फ्रेंचाइजी का जबरा फैन है.
यहां बात हो रही है ब्लैंक पैंथर, एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर और एवेंजर्स एंडगेम में M'Baku के रोल में दिखे हॉलीवुड एक्टर विंस्टन ड्यूक की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि विंस्टन इस ऐतिहासिक इंडियन फिल्म के किस कदर दीवाने हैं.
दरअसल, ये वायरल तस्वीरें विंस्टन के इंस्टा स्टोरीज की हैं. इन फोटोज में विंस्टन का बाहुबली लव देखने को मिला है. इस तस्वीर में बाहुबली 2 का स्क्रीनशॉट लिया गया है. फोटो में प्रभास नजर आ रहे हैं. विंस्टन ने कैप्शन में लिखा- लॉन्ग लिव. बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी फिल्में बहुत पसंद हैं. #Bollywood4life
इंस्टा स्टोरी पर शेयर की गई इस तस्वीर में विंस्टन ड्यूक ने मैसेज लिखा- बाहुबली एक टॉलीवुड फिल्म है. तेलुगू सिनेमा, जिसे टॉलीवुड भी कहते हैं. ये भारतीय सिनेमा का वो सेगमेंट है जो साउथ ईस्ट इंडिया में स्थित है.
फोटो में बाहुबली का एक एक्शन सीक्वेंस दिखाया गया है. जब भल्लालदेव के किले पर हमला करने के लिए बाहुबली प्रभास अपनी सेना के साथ नारियल के पेड़ पर चढ़कर निशाना साधते हैं.
बाहुबली 1 का एक सीन. विंस्टन ने कैप्शन में लिखा- मैं अपनी फेवरेट फिल्मों में से एक बाहुबली देख रहा हूं.
बता दें, बाहुबली 2 को जबरदस्त एक्शन सीन्स, ड्रामेटिक स्टोरी, शानदार VFX और कलाकारों की बेहतरीन परफॉर्मेंस ने खास बनाया था. फिल्म का निर्देशन एस एस राजामौली ने किया था.
बाहुबली से ज्यादा सफलता बाहुबली 2 को मिली थी. बाहुबली 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 16 हफ्तों में 510.99 करोड़ की कमाई की. अभी तक भारत में 500 करोड़ कमाने का मौका और किसी दूसरी फिल्म को नहीं मिल पाया है.
बाहुबली 2 में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिय, रम्या कृष्णन लीड रोल में थे. बाहुबली 2 ने प्रभास को हिंदी रीजन में भी पॉपुलैरिटी दिलाई. इस फिल्म के लिए प्रभास ने 5 साल तक किसी दूसरे प्रोजेक्ट में काम नहीं किया था.
बाहुबली 2 के बाद प्रभास की फीमेल फैन फॉलोइंग में जमकर बढ़ोतरी हुई. फैंस की मेकर्स से अपील है कि वो बाहुबली का तीसरा पार्ट भी बनाए. लेकिन फिलहाल अभी ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है.