Advertisement

मनोरंजन

आलिया संग अनुष्का ने डांस स्टेज पर मचाई धूम, PHOTOS

पूजा बजाज
  • 28 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • 1/10

इंटरनेशनल कस्टम डे 2018 का सेलिब्रेशन समारोह बॉलीवुड सितारों से गुलजार नजर अाया. स‍ितारों से सजे इस इवेंट में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों शामिल हुईं. इस सेलिब्रेशन डे का आयोजन मुंबई के शानमुखंदा हॉल में किया गया था.

  • 2/10

इस इवेंट में आलिया भट्ट और अनुष्का की जोड़ी ने स्टेज पर धमाल मचा दिया. दोनों ने जमकर नाच गाना किया. शादी के बाद अनुष्का को पहली बार किसी इवेंट में इस अंदाज में देखने का मौका मिला.

  • 3/10

इस मौके पर ब्लैक एंब्रॉडरी ड्रेस में आलिया भट्ट बेहद क्यूट दिखीं. आलिया ने फैन्स को रिझाने का कोई मौका नहीं गंवाया.

Advertisement
  • 4/10

जल्द ही संजय दत्त की बायोपि‍क में एक्टर के किरदार में नजर आने वाले रणबीर कपूर ने भी इस समारोह में जमकर डांस परफॉर्म किया.

  • 5/10

ब्लैक आउटफिट में पहुंची सुष्मिता सेना के इस ट्रेडिशनल लुक के नजरें हटाना मुश्किल है.

  • 6/10

सितारों से सजे इस समारोह में शाहरुख का केजुअल लुक भी बेह‍तरीन दिखा.

Advertisement
  • 7/10

शाहरुख ने भी इंटरनेशनल कस्टम डे इवेंट में परफॉर्मेंस दी.

  • 8/10

स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान मौजूद ऑडियंस के साथ शाहरुख का परफॉर्म करना, शो में चार चांद लगाने जैसा नजर आया.

  • 9/10

इस मौके पर एक्ट्रेस श्रीदेवी ने पति बोनी कपूर के साथ शि‍रकत की.

Advertisement
  • 10/10

श्रीदेवी ग्रे कलर की ड्रैस में इस इवेंट पर पहुंची.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement