भारत में क्रिकेट के प्रति जबरदस्त क्रेज है. इन दिनों चल रहे ICC Cricket World Cup 2019 में कई सितारे भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए सीधे मैदान पर पहुंच गए थे. इसमें रणवीर सिंह से लेकर सैफ अली खान जैसे सितारे शामिल थे. हालांकि सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम बाहर हो चुकी है. अक्षय कुमार भी और सेलिब्रिटीज की तरह क्रिकेट प्रेमी हैं, लेकिन उनका कहना है कि उनके बेटे आरव को यह खेल पसंद नहीं है.
अक्षय ने बताया, ''मेरे बेटे को क्रिकेट पसंद नहीं है लेकिन बेटी नितारा को बहुत पसंद है. वह अभी 6 साल की है और उसे किक्रेट बहुत अच्छा लगता है.'' यह खुलासा उन्होंने फिलिप्स ह्यू क्रिकेट लाइव का हिस्सा बनने के दौरान बताया.
इसके आगे अक्षय ने कहा, ''मेरा बेटा इस खेल से नफरत करता है क्योंकि मैं इसे बहुत ज्यादा देखता हूं. लेकिन बेटी को मेरा स्पोर्ट देखना बहुत पसंद है क्योंकि जब भी मैं स्पोर्ट देखता हूं तो उसे भी यह देखने का मौका मिल जाता है.''
अक्षय कुमार ने बताया कि वह स्कूलिंग के टाइम क्रिकेट खेलते थे. उन्होंने कहा, ''मैं अपने स्कूल में क्रिकेट खूब खेला है. अक्सर प्लेयर्स को उनके अच्छे बॉलिंग और बैटिंग स्किल के कारण सेलेक्ट किया जाता था लेकिन मेरा चयन फील्डिंग स्किल के कारण किया जाता था. ''
''लोग कहा करते थे कि यह लड़का फील्डिंग के लिए है. वह चारों तरफ दौड़ेगा और बॉल को बाउंड्री की तरफ जाने से रोकेगा.''
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की नई फिल्म मिशन मंगल का टीजर जारी कर दिया है. इसमें उनके अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, शरमन जोशी और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.
इसके अलावा अक्षय, डायरेक्टर रोहित शेट्टी की कॉप-ड्रामा फिल्म सूर्यवंशी में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में वह खतरनाक स्टंट करते हुए दिखेंगे. फिल्म के सेट से अक्षय की कई तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो चुके हैं.