पिछले दिनों टीवी एक्ट्रेस अदिति गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. जिसके बाद उन्होंने इसका इलाज घर पर ही रहकर किया और अब उनका टेस्ट निगेटिव आया है. लेकिन फिर भी उनके लक्षण गए नहीं हैं.
आज तक से खास बातचीत में अदिति ने बताया कि कैसे उन्होंने कोरोना से जंग लड़ी, अब भी लड़ रही हैं और बीमारी के दौरान उनका अनुभव कैसा था?
अदिति ने कहा- मेरा कोरोना टेस्ट निगेटिव भले ही आ गया है लेकिन अभी भी मैं घर पर ही हूं. मेरे घरवालों से दूर ही रह रही हूं.
उन्होंने कहा- हालांकि 14 दिन एक ही कमरे में रहना इतना आसान नहीं था मेरे लिए. लेकिन मुझे मेरी फैमिली की ज्यादा चिंता थी.
आगे अदिति ने बताया- भले ही मेरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है लेकिन अब भी मेरे लक्षण नहीं गए हैं. मुझे बहुत कमजोरी महसूस होती है. बीच में ही मुझे सर दर्द होने लगता है.
''सुबह मैं ठीक हूं और शाम तक कमजोरी महसूस करने लगती हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि टेस्ट निगेटिव आने के बाद भी ऐसा क्यों हो रहा है? लगता है कि मुझे और कुछ दिन लगेंगे नॉर्मल होने में.''
अदिति मुंबई में अपने ससुराल में पति और सास ससुर के साथ ही रहती हैं. आपको बता दें कि अदिति ने सीरियल अनुपमा को अलविदा अपनी तबियत खराब होने के चलते ही कहा था.
अदिति ने ये बताया कि वो पूरी तरह ठीक होने के लिए क्या-क्या कर रही हैं. उन्होंने कहा- मैं रोजाना दिन में तीन बार स्टीम लेती हूं, गरम पानी पीती हूं, लंग्स एक्सरसाइज जो मुझे डॉक्टर ने करने को कही है वो रोज करती हूं, काढा पीती हूं और ये सब सिर्फ 15 दिन के लिए नहीं करना है बल्कि तब तक करना है जब तक आपको ठीक न महसूस हो.
'ये कोरोना मरीजों या उससे गुजर चुके लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि सभी के लिए है. सबको ये करना बहुत जरूरी है अगर आपको सेफ रहना है तो.'