Advertisement

मनोरंजन

स्काई डाइविंग से 2.0 का पोस्टर आया, अब बुर्ज खलीफा में म्यूजिक लॉन्च

aajtak.in
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST
  • 1/8

रजनीकांत और अक्षय कुमार के मेगा बजट फिल्म 2.0 का दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत में म्यूजिक लॉन्च किया गया. म्यूजिक लॉन्च के पोस्टर को स्काई डाइविंग के जरि‍ए लॉन्च किया गया है. इस ग्रैंड इवेंट पर कुल 15 करोड़ रुपए का खर्च आया है. देखें तस्वीरें.

  • 2/8

इवेंट में फैन्स भी बड़ी तादाद में पहुंचे. बता दें कि इस फिल्म का कुल बजट 400 करोड़ का है. इतने भारी बजट वाली ये पहली एशियाई फिल्म बताई जा रही है. इसे वर्ल्डवाइड 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा.

  • 3/8

फिल्म में अक्षय विलेन के रूप में नजर आए हैं. इस फिल्म की खासियत ये है कि इसे 3डी में शूट किया गया है.

Advertisement
  • 4/8

इस दौरान करण जौहर भी इवेंट में अपने को-होस्ट के साथ नजर आए. राणा दग्गबुती भी इवेंट के होस्ट थे.

  • 5/8

फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है. वे भी इवेंट में मौजूद रहे. इस फिल्म का निर्देशन एस. शंकर ने किया है.

  • 6/8

इवेंट में रजनीकांत भी पत्नी लता रजनीकांत भी पहुंचीं.

Advertisement
  • 7/8

उनकी बेटी सौंदर्या ने भी इस ग्रैंड इवेंट में शि‍रकत की.

  • 8/8

एमी जैक्सन भी फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हैं. वे रजनीकांत के साथ 2.0 में स्टंट करती नजर आएंगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement