Advertisement

मनोरंजन

Titanic गर्ल केट विंसलेट Happy b'day

aajtak.in
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • 1/10

फिल्म 'टाइटैनिक' में अपनी खूबसूरती के जरि‍ए दुनियाभर में दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली ऑस्कर केट विंसलेट का आज जन्मदिन है केट विंसलेट का जन्म 5 अक्टूबर 1975 को यूके में हुआ. केट के जन्मदिन पर आइए जानें उनके बारे में कुछ रोचक बातें:

  • 2/10

केट विंसलेट का पूरा नाम केट एलिजाबेथ विंसलेट है. केट विंसलेट के माता पिता भी एक्टर्स थे.

  • 3/10

बहुत कम लोग यह जानते हैं कि केट विंसलेट ने महज 12 साल की उम्र में अभि‍नय की शुरुआत कर दी थी. 12 साल की उम्र केट एक टीवी ऐड में नजर आईं.

Advertisement
  • 4/10

केट विंसलेट सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि बेहतरीन सिंगर भी हैं केट ने 17 साल की उम्र में फिल्म Heavenly Creatures से फिल्मी करियर की शुरुआत की और इसी फिल्म में उन्होंने डेब्यू सिंगि‍ग की. केट विंसलेट द्वारा 2001 में फिल्म Christmas Carol के लिए गाया गया गाना What If एक हिट सिंगल सॉन्ग साबित हुआ.

  • 5/10

साल 2009 में आयोजित हुए ग्लोडन ग्लोब्स अवॉर्ड में केट ने फिल्म टाइटैनिक में अपने को स्टार रहे एक्टर लियोनार्डो डिकेप्रियो के लिए सरेआम प्यार का इजहार किया था.

  • 6/10

केट ने अब तक तीन शादियां की हैं. केट ने 1998 में असिस्टेंट डायरेक्टर जिम थ्र‍िलनेटन से शादी की. साल 2001 में जिम थ्र‍िलनेटन से तलाक लेने के बाद साल 2003 में उन्होंने सैम मेनडेस से शादी रचाई लेकिन उनकी यह शादी भी कामयाब नहीं रही. फिर कुछ सालों बाद सैम से तालाक लेने के बाद केट ने नेड रॉनएंडरॉल से साल 2012 में न्यूयॉर्क में शादी रचाई.

Advertisement
  • 7/10

केट विंसलेट शाकाहारी हैं. असल में साल 2010 में 'पेटा' कैंपेन से जुड़ी केट ने शेफ्स को foie gras (बतख का कलेजा) से बनी चीजों को उनके खाने से हटा देने के लिए कहा.

  • 8/10

केट विंसलेट ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली सबसे यंग एक्ट्रेस हैं.

  • 9/10

'टाइटैनिक' फिल्म की शूटिंग के दौरान केट विंसलेट उन एक्टर्स में एक थीं जिन्होंने पानी के सीन की शूटिंग के दौरान गीले कपड़े पहनने से मना कर दिया था. इसके चलते उन्हें नि‍मोनिया हो गया था.

Advertisement
  • 10/10

केट विंसलेट 'पीपल मैगजीन' के सर्वे में 50 सबसे खूबसूरत हस्तियों में जगह बना चुकी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement