इस साल की शुरुआत में जब बड़ी फिल्मों का जिक्र होता था, तो प्रभास की 'आदिपुरुष' का नाम उसमें जरूर लिया जाता था. साउथ की इंडस्ट्रीज से पिछले साल कई बड़ी पैन इंडिया हिट्स आने के बाद, 'आदिपुरुष' को वो बॉलीवुड फिल्म माना जा रहा था जो रिकॉर्डतोड़ बिजनेस कर सकती है. शाहरुख खान की 'पठान' के 500 करोड़ से ज्यादा कमाने के बाद तो ये उम्मीद और ही बढ़ गई.
प्रभास का हीरो होना और रामायण पर बेस्ड कहानी पर्दे पर दिखाना, 'आदिपुरुष' को बहुत बड़ी हिट बनाने वाले दो बड़े फैक्टर थे. लेकिन जिस कनेक्शन की वजह से फिल्म से बड़ी कामयाबी की उम्मीद थी, उसी वजह से अब 'आदिपुरुष' का सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है. जनता की मेमोरी में गहरे बसे किरदारों से फिल्म में हल्की भाषा के डायलॉग बुलवाना, 'आदिपुरुष' पर विवाद होने का सबसे बड़ा कारण बन गया. इस विवाद का ऐसा असर हुआ कि पहले तीन दिन जमकर कमाने के बाद 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गई.
पहले तीन दिन में जो फिल्म एक बहुत बड़ी हिट बनती नजर आ रही थी, वो अब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप का टैग पाने के बहुत करीब पहुंच गई है. पैन इंडिया स्टार प्रभास के खाते में 'बाहुबली 2' के बाद एक बड़ी फिल्म आती दिख रही थी, लेकिन अब उनके खाते में एक और बड़ी फ्लॉप जुड़ सकती है.
एक हफ्ते में 'आदिपुरुष' का बिस्तर गोल
शुक्रवार को थिएटर्स में ऑलमोस्ट 87 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन जुटाने वाली 'आदिपुरुष' ने पहले वीकेंड ही 221 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन कर लिया. रविवार को फिल्म ने इंडिया में 69 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 16 करोड़ रुपये रहा. इसके बाद भी 'आदिपुरुष' गिरती ही चली गई और सैकनिल्क के अनुसार गुरुवार को फिल्म ने सिर्फ 4.85 करोड़ रुपये कमाए. एक हफ्ते बाद फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन किसी तरह 260 करोड़ रुपये हुआ है. यानी पहले 3 दिन में 221 करोड़ कमा चुकी फिल्म ने अगले 4 दिनों में सिर्फ 39 करोड़ का कलेक्शन किया है.
दूसरे शुक्रवार से फिल्म और धीमी पड़ जाएगी और विवादों के चलते दूसरे हफ्ते में इसका कलेक्शन मेकर्स के लिए बहुत बड़ी टेंशन लेकर आता दिख रहा है. यानी एक हफ्ते की कमाई में ही 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गई है. इस तरह के कलेक्शन के साथ 'आदिपुरुष' उन चुनिंदा फिल्मों के क्लब में पहुंच गई है, जिनसे जनता बुरी तरह निराश हुई.
तीनों खान्स की फिल्में भी देख चुकी हैं ये दौर
पिछले कुछ सालों में कई बड़ी फिल्में एक हफ्ते बाद बॉक्स ऑफिस पर हांफती हुई मिली हैं. साल 2018 इस मामले में एक बड़ा साल था. एक तरफ बॉलीवुड की 'स्त्री' 'हिचकी' और 'बधाई हो' जैसी कम बजट फिल्मों ने जमकर कमाई की. दूसरी तरफ बॉलीवुड के तीनों पक्के सुपरस्टार्स सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की फिल्में एक-एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थीं.
इसकी शुरुआत सलमान खान की 'रेस 3' से हुई. सलमान की ये एक्शन थ्रिलर जून 2018 में आई और भाई के स्टारडम ने पहले 3 दिन में ही फिल्म को 144 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करवा दी. लेकिन दूसरे हफ्ते से दर्शकों ने फिल्म से किनारा करना शुरू कर दिया. दूसरे हफ्ते में फिल्म करीब 23 करोड़ रुपये ही कमा सकी. 'रेस 3' किसी तरह 170 करोड़ रुपये कमा सकी और थिएटर्स से हट गई.
इसके बाद नवंबर में आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के साथ भी यही हुआ. आमिर के इस ग्रैंड प्रोजेक्ट ने पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये कमाकर बॉलीवुड के लिए ओपनिग का रिकॉर्ड बना डाला. मगर इसके बाद फिल्म के नेगेटिव रिव्यूज ने असर दिखाना शुरू किया और अगले दो दिन फिल्म की कमाई गिरती चली गई. इसके बावजूद आमिर की फिल्म ने पहले तीन दिन में 105 करोड़ रुपये कमा डाले.
एक हफ्ते में 139 करोड़ कमाने के बाद, दूसरे हफ्ते फिल्म करीब 9 करोड़ रुपये ही कमा सकी. आखिरकार 151 करोड़ रुपये के साथ फिल्म का बॉक्स ऑफिस सफ़र ख़त्म हो गया. रिपोर्ट्स के हिसाब से 220 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी ये फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप थी. शाहरुख की 'जीरो' में क्या कहानी थी, ये बात लोग आज भी क्लियर नहीं बता पाते. ढीले स्क्रीनप्ले का शिकार हुई 'जीरो' ने, 59 करोड़ रुपये के वीकेंड कलेक्शन के साथ पहले हफ्ते में 90 करोड़ रुपये कमा. लेकिन दूसरे हफ्ते में शाहरुख की फिल्म 6 करोड़ ही कमा पाई और फ्लॉप हो गई.
अक्षय की फिल्म भी 7 दिन में निपटी
बॉलीवुड को लाइन से हिट फिल्में देने वाले अक्षय कुमार की फिल्मों के साथ भी ऐसा हो चुका है. पिछले साल अक्षय की पहली पीरियड ड्रामा फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के साथ भी ऐसा ही हुआ था. पहले ही हफ्ते में विवादों में फंसी इस फिल्म ने एक हफ्ते में 55 करोड़ रुपये तो कमाए, लेकिन दूसरे हफ्ते से इसकी कमाई गिरती ही चली गई. आखिरकार दो हफ्ते में ही 'सम्राट पृथ्वीराज' को दर्शक मिलने बंद हो गए और फिल्म 66 करोड़ रुपये ही कमा सकी.
प्रभास की पिछली फिल्मों ने भी 7 दिन में तोड़ा दम
'बाहुबली 2' की ताबड़तोड़ कमाई के बाद पैन इंडिया स्टार कहलाने वाले प्रभास के लिए, अपनी ही कामयाबी को मैच कर पाना मुश्किल हो गया है. प्रभास के स्टारडम के दम पर उनकी फिल्मों को शुरुआत तो मिली, लेकिन हल्का प्रोडक्ट होने से, उनकी फिल्मों को दर्शक मिलना मुश्किल हो गया.
2019 में उनकी फिल्म 'साहो' ने पहले 3 दिन में ही 200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर डाली थी. लेकिन सोमवार से इसकी कमाई गिरनी शुरू हुई और अगले 4 दिन में फिल्म करीब 65 करोड़ ही कमा पाई. एक हफ्ते में 265 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म को दूसरे हफ्ते में सिर्फ 38 करोड़ का कलेक्शन मिला. 'साहो' का लाइफटाइम कलेक्शन 310 करोड़ पर जाकर रुक गया.
'आदिपुरुष' से पहले प्रभास की रिलीज 'राधे श्याम' का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था. नेगेटिव रिव्यूज के साथ आई फिल्म ने तमाम दिक्कतों के बावजूद पहले 3 दिन में 90 करोड़ की कमाई तो कर ली, लेकिन एक हफ्ते में 100 करोड़ ही कम सकी. इसके बाद फिल्म की कमाई ऐसे गायब हुई कि फिर खोजने से भी नहीं मिली.
बॉलीवुड के तीनों खान्स हों या प्रभास, पिछले कई सालों से ये साबित होता रहा है कि स्टारडम के भरोसे फिल्मों को शुरुआत तो मिल जाती है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का बहुत बड़ी हिट बनना ऑलमोस्ट नामुमकिन है. हालांकि कमाल की बात ये है 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'रेस 3' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह गोता खाने के बाद भी 2018 की टॉप 10 बॉलीवुड फिल्मों में शामिल थीं.
इसी तरह इस साल 'आदिपुरुष' भी बुरी तरह फ्लॉप होने के बावजूद साल की साल की टॉप फिल्मों में जगह बना ही लेगी. मगर फिर भी रिकॉर्ड बुक में ये तो दर्ज रहेगा ही कि बड़े स्टार्स की, बिना सॉलिड कंटेंट वाली फिल्मों के साथ दर्शकों ने कैसा बर्ताव किया!
सुबोध मिश्रा