इस वीकेंड पर अगर मनोरंजन का डोज दोगुना करना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर काफी मसाला है जो इस बार रिलीज के लिए तैयार है. इसमें काजोल और इब्राहिम अली खान की 'सरजमीन' से लेकर वाणी कपूर की 'मंडला मर्डर्स' तक शामिल है.
नेटफ्लिक्स और यश राज फिल्म्स ने मिलकर बनाई वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें वाणी कपूर, सुरवीन चावला और श्रेया पिलगांवकर हैं. वाणी एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं.
काजोल, इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे स्टार्स 'सरजमीन' में नजर आ रहे हैं. ये एक ऑफिसर की कहानी है जो कश्मीर को आतंकवाद से फ्री करना चाहता है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
विनीत कुमार सिंह, शीबा चड्ढा, राजश्री देशपांडे और तारुक रैना की वेब सीरीज 'रंगीन' प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. ये कहानी एक शख्स की है, जिसे पत्नी से धोखा मिलता है और उससे बदला लेने के लिए वो हद पार कर देता है.
तमिल और तेलुगू में फिल्म 'कुबेरा' रिलीज हुई है. इसमें धनुष नजर आ रहे हैं. ये कहानी उस शख्स की है जो सड़क पर भीख मांगकर अपना गुजारा करता है, लेकिन फिर एक दिन उसकी लाइफ पूरी तरह बदल जाती है. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
जी5 पर फिल्म 'द भूतनी' रिलीज हो चुकी है. इसमें संजय दत्त और मौनी रॉय नजर आ रहे हैं. ये एक हॉरर फिल्म है. फैन्स इसे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं.
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. इस शो के हर वीक शनिवार को नए एपिसोड्स रिलीज होते हैं. इस बार पॉडकास्ट्स और पॉपुलर मीडिया पर्सन्स इसमें हंसी के ठहाके लगाते नजर आएंगे.
केके मेनन और प्रकाश राज की वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' भी जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. हिम्मत सिंह इस बार साइबर क्राइम से लड़ते नजर आएंगे.