Advertisement

बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'हाउसफुल 5' से लेकर 'सितारे जमीन पर' तक, ओटीटी पर आईं ये फिल्में-वेब सीरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST
  • 1/8

कॉमेडी ब्लॉकबस्टर्स से लेकर फैंटेसी थ्रिलर्स तक, रियलिटी शोज से लेकर इमोशनल ड्रामाज तक, इस वीक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी सारी फिल्में और वेब सीरीज हैं जो रिलीज हुई हैं. वीकेंड पर आप इन्हें परिवार के साथ बैठकर बेझिझक देख सकते हैं. 

  • 2/8

अमेजन प्राइम वीडियो पर 1 अगस्त को 'हाउसफुल 5' आ चुकी है. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और संजय दत्त की जोड़ी को स्क्रीन पर एक साथ आप देख सकते हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था. 

  • 3/8

स्मृति ईरानी का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू' इस बार टीवी की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहा है. एकता कपूर लगभग 17 साल के बाद इसे लेकर दोबारा लौटी हैं. पहला एपिसोड आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/8

जी5 पर वेब सीरीज 'बकैती' रिलीज हुई है. ये गाजियाबाद के उस एक परिवार की कहानी है जो आर्थिक रूप से परेशानी फेस करता है. घर का एक हिस्सा उसे किराए पर उठाना पड़ता है. किस तरह रिलेशनशिप में बदलाव आते हैं, ये आप देख सकते हैं. 

  • 5/8

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' हर शनिवार एक नया एपिसोड लेकर आता है. इस बार परिणीति चोपड़ा पति राघव चड्ढा के साथ हंसी के ठहाके लगाते नजर आएंगे. फैन्स इस एपिसोड के लिए थोड़ा एक्स्ट्रा एक्साइटेड हैं. 

  • 6/8

नेटफ्लिक्स और यश राज फिल्म्स ने मिलकर बनाई वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें वाणी कपूर, सुरवीन चावला और श्रेया पिलगांवकर हैं. वाणी एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • 7/8

काजोल, इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे स्टार्स 'सरजमीन' में नजर आ रहे हैं. ये एक ऑफिसर की कहानी है जो कश्मीर को आतंकवाद से फ्री करना चाहता है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

  • 8/8

यूट्यूब पर आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हो चुकी है. पर इसमें एक ट्विस्ट है. वो ये कि आप यूट्यूब पर 100 रुपये देकर ही इसे देख सकेंगे, वरना नहीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement