Amethi-Raebareli Congress list: आ गई कांग्रेस की लिस्ट, रायबरेली से राहुल गांधी तो अमेठी से स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे केएल शर्मा

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नामांकन के अंतिम वक्त अपने पत्ते खोल दिए हैं. पार्टी ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है. दोनों नामों की लिस्ट आ गई है. राहुल गांधी अब तक अमेठी से चुनाव लड़ते आए हैं. इस बार पार्टी ने उनकी सीट बदल दी है.

Advertisement
कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नामांकन के अंतिम वक्त अपने पत्ते खोल दिए हैं. पार्टी ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है. दोनों नामों की लिस्ट आ गई है. राहुल गांधी अब तक अमेठी से चुनाव लड़ते हैं. इस बार पार्टी ने उनकी सीट बदल दी है. जबकि केएल शर्मा पहली बार चुनावी मैदान में होंगे. 

Advertisement

शर्मा को सोनिया गांधी का करीबी माना जाता है. वो अब तक रायबरेली में सांसद प्रतिनिधि के रूप में जिम्मेदारी संभालते आए हैं. सात चरण के आम चुनाव के पांचवें फेज में 20 मई को अमेठी और रायबरेली सीट पर मतदान होगा. ये दोनों सीटें परंपरागत रूप से गांधी-नेहरू परिवार के सदस्यों के पास रही हैं. पहली बार पार्टी ने अमेठी से गैर गांधी परिवार से उम्मीदवार बनाया है.

अमेठी और रायबरेली में नामांकन की तैयारी पूरी हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए रायबरेली जा रहे हैं. खड़गे सुबह 10:30 बजे रायबरेली पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें: सोनिया का क्षेत्र संभालते थे, अब उम्मीदवार... कौन हैं केएल शर्मा जो स्मृति ईरानी के खिलाफ अमेठी से लड़ेंगे चुनाव?

अमेठी में बीजेपी से स्मृति ईरानी मैदान में

बता दें कि अमेठी से बीजेपी की सांसद स्मृति ईरानी एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. जबकि रायबरेली से बीजेपी ने दूसरी बार दिनेश प्रताप सिंह पर भरोसा जताया है. दिनेश 2019 का चुनाव हार गए थे. 2019 में रायबरेली से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने जीत हासिल की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: प्रियंका गांधी नहीं रायबरेली से राहुल लड़ेंगे चुनाव, अमेठी से केएल शर्मा

कांग्रेस से केएल शर्मा होंगे अमेठी से उम्मीदवार

2014 और 2019 में अमेठी सीट पर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच चुनावी मुकाबला देखा गया. 2014 में राहुल ने जीत हासिल की थी. जबकि 2019 में स्मृति ईरानी ने बड़ा उलटफेर किया था और पहली बार जीत हासिल की थी. इस बार कांग्रेस ने अमेठी में नया दांव खेला है और अपने करीबी किशोरीलाल शर्मा को मैदान में उतारकर चौंका दिया है.

वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं राहुल गांधी

अमेठी सीट पर राहुल गांधी ने पहली बार 2004 में चुनाव जीता था. उसके बाद वे लगातार तीन बार 2019 तक वहां से संसद सदस्य बने रहे. राहुल वर्तमान में केरल के वायनाड सीट से सांसद हैं और इस बार भी उन्होंने वायनाड से चुनाव लड़ा है. वहां दूसरे चरण में वोटिंग हो गई है.

यह भी पढ़ें: गांधी परिवार का गढ़, पीढ़ियों का नाता... राहुल गांधी के सामने यूपी का अंतिम किला रायबरेली बचाने की चुनौती

पार्टी ने इस बार राहुल गांधी की यूपी में सीट बदल दी है. राहुल को गांधी परिवार की दूसरी परंपरागत सीट रायबरेली से चुनाव मैदान में उतारा गया है. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी के नामांकन प्रक्रिया में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी शामिल हो सकती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आगे भी परिवार को संभाल लेना...', सोनिया गांधी ने रायबरेली में प्रियंका के लिए तैयार कर दी पिच?

रायबरेली सीट क्यों अहम?

2019 के चुनाव में कांग्रेस यूपी की जो एक सीट जीत सकी थी, वो रायबरेली सीट ही थी. इस सीट से सोनिया गांधी संसद पहुंची थीं. सोनिया गांधी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं. वे राजस्थान से राज्यसभा पहुंच चुकी हैं. दरअसल, सोनिया गांधी ने 2019 में घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी लोकसभा चुनाव होगा. वे 1999 में कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अमेठी से चुनाव लड़ी थीं और जीत हासिल की थी. उसके बाद 2004 में वो पहली बार रायबरेली से चुनाव लड़ीं और जीतीं. सोनिया गांधी कुल पांच बार सांसद चुनी गईं.

यह भी पढ़ें: 100 बाइक, 50 गाड़ियां, "100 बाइक, 50 गाड़ियां, 1 रथ... अमेठी में केएल शर्मा के नामांकन में कांग्रेस ऐसे दिखाएगी ताकत

तो एक सीट छोड़नी पड़ेगी...

राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड से चुनाव लड़ने वालीं सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा का बयान आया है. उन्होंने रायबरेली से राहुल के चुनाव लड़ने पर तंज कसा है. एनी राजा ने कह, वो वायनाड से चुनाव लड़े हैं. वायनाड के लोगों को क्यों नहीं बताया कि वो रायबरेली से भी चुनाव लड़ेंगे? ये तो राजनीतिक नैतिकता के हिसाब से सही नहीं है. अगर वो एक सीट से जीतेंगे तो दूसरी सीट छोड़नी पड़ेगी. मतलब एक सीट के वोटर का भरोसा तो वो तोड़ेंगे ही. इन्होंने वोटर्स को TAKEN FOR GRANTED ले लिया है जो सही नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement