Advertisement

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: सपा ने लखनऊ सीट से कराया राष्ट्रीय प्रवक्ता का नामांकन, डॉ आशुतोष वर्मा भी मैदान में

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 मई 2024, 9:09 PM IST

Lok Sabha Election Live Updates: तीसरे फेज के मतदान के लिए अब महज पांच दिन रह गए हैं. दो फेज के चुनावों में अब तक करीब 66, 66 प्रतिशत मतदान देखने को मिला है, ऐसे में देश की निगाहें अब तीसरे फेज के लिए होने वाली वोटिंग पर है.

Amit Shah (File Photo)

लोकसभा चुनाव में पहले और दूसरे फेज के मतदान के बाद अब देश की निगाहें तीसरे फेज की वोटिंग पर है. तीसरे फेज में 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर चुनाव होना है.

इन 95 लोकसभा सीटों में कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए. चुनाव अधिकारियों ने इनमें से 1563 आवेदनों को वैध माना है. नामांकन वापस लेने की तारीख निकलने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1351 है. बता दें कि पहले फेज में जहां 102 सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं, दूसरे फेज में 88 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी.

9:09 PM (एक वर्ष पहले)

गोवा के मापुसा में बोले अमित शाह- 4 जून के बाद 'कांग्रेस ढूंढो यात्रा' निकालनी होगी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

गोवा के मापुसा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के साथ गोवा नहीं आई क्योंकि वे छोटे राज्यों को महत्व नहीं देते हैं. आपने भारत जोड़ो यात्रा निकाली, लेकिन 4 जून के बाद आपको 'कांग्रेस ढूंढो यात्रा' निकालनी होगी क्योंकि कांग्रेस नजर नहीं आएगी, मल्लिकार्जुन खड़गे को लगता है कि हार के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं. भाई-बहन को जवाबदेह नहीं ठहराया जाएगा, आपको बलिदान दिया जाएगा."

5:36 PM (एक वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी ने X पर लिखी पोस्ट, कहा- रायबरेली आकर पूरा होता है परिवार

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

प्रियंका गांधी ने X पर पोस्ट लिखकर कहा.  'कुछ दिनों पहले मां ने कहा था, "मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है. वह रायबरेली आकर पूरा होता है." ऐसा परिवार, जिसने कई पीढ़ियों को अपने में मिला लिया; जो दशकों तक हर उतार-चढ़ाव, सुख-दुख, संकट और संघर्ष में चट्टान की तरह हमारे साथ खड़ा रहा. यह स्नेह और भरोसे का रिश्ता है. यह सेवा और आस्था का रिश्ता भी है जो आधी सदी से अटूट है.

हमें यहां के लोगों से जितना प्यार, जितनी आत्मीयता और सम्मान मिला है, वह अनमोल है. परिवारिक रिश्ते की सबसे बड़ी सुंदरता ये होती है कि आप चाहकर भी कभी उसके स्नेह का कर्ज नहीं उतार पाते. इस मुश्किल वक्त में, जब हम देश के लोकतंत्र, संविधान और जनता के अधिकारों को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, तो इस लड़ाई में भी हमारा पूरा परिवार दृढ़ता से हमारे साथ खड़ा है. आज हजारों परिवारजनों की मौजूदगी में बड़े भाई राहुल जी ने अपना चुनाव नामांकन दाखिल किया.'

4:07 PM (एक वर्ष पहले)

कैसरगंज में परिवार के सदस्य के रूप में काम करूंगाः करण भूषण सिंह

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कैसरगंज से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बृजभूषण के बेटे करण भूषण ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, 'मैं कैसरगंज परिवार के सदस्य के रूप में काम करूंगा. किसी को यह महसूस नहीं होगा कि मैं अपने पिता की जगह ले रहा हूं. मैं कैसरगंज से मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने वालों से आशीर्वाद मांगूंगा. मैं कैसरगंज के बेटे के रूप में आशीर्वाद मांगूंगा.'

4:04 PM (एक वर्ष पहले)

रायबरेली के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में राहुल गांधी ने की पूजा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए रायबरेली सीट से राहुल गांधी को उतारा है. शुक्रवार को राहुल गांधी ने यहां से नामांकन किया और रोड शो भी किया. इसके बाद  केंद्रीय चुनाव कार्यालय में राहुल गांधी, श्रीमती सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी , रॉबर्ट वाड्रा ने परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना की. अमेठी और रायबरेली दोनों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर दिया है. रायबरेली से राहुल गांधी खुद चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो वहीं अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा गया है. 

Advertisement
3:48 PM (एक वर्ष पहले)

लखनऊ सीट से सपा ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. आशुतोष का भी कराया नामांकन

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

लखनऊ सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ आशुतोष वर्मा का भी नामांकन कराया है. पूर्व घोषित प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के दाखिल किए गए नामांकन में कुछ सरकारी प्रपत्र व विभागीय एनओसी मिलने में आ रही अड़चन को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने सेफ साइड रखते हुए आशुतोष वर्मा का नामांकन दाखिल कराया है. आज लखनऊ सीट पर नामांकन की अंतिम तिथि है. समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा का पर्चा खारिज होने की स्थिति में दूसरे विकल्प के तौर पर डॉ आशुतोष वर्मा को मैदान में उतारा है.

3:06 PM (एक वर्ष पहले)

अमित शाह ने साधा राहुल गांधी पर निशाना

Posted by :- akshay shrivastava

राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बयान आया है. अमित शाह ने कहा है कि सोनिया गांधी ने राहुल नाम के यान को 20 बार लॉन्च किया, लेकिन लॉन्चिंग सफल ही नहीं होती है. अब अमेठी से भागकर वो रायबरेली गए हैं. लेकिन मैं रायबरेली का परिणाम बताता हूं कि वो रायबरेली से भी हारेंगे.

2:06 PM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने रायबरेली से किया नामांकन

Posted by :- Ritu Tomar

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. उन्होंने सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में पर्चा दाखिल किया.

 

1:44 PM (एक वर्ष पहले)

रायबरेली में नामांकन से पहले कांग्रेस दफ्तर पहुंचे राहुल

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली में नामांकन से पहले कांग्रेस दफ्तर पहुंचे हैं. यहां से वह सीधे नामांकन दाखिल करने जाएंगे. बता दें कि आज ही अमेठी से केएल शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है.

12:53 PM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Chunav 2024: केएल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन

Posted by :- akshay shrivastava

अमेठी से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार केएल (किशोरी लाल) शर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. अब कुछ ही देर में राहुल गांधी भी रायबरेली से पर्चा भरने वाले हैं.

Advertisement
12:36 PM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी के नामांकन से पहले रायबरेली के गेस्ट हाउस पहुंचे खड़गे और अशोक गहलोत

Posted by :- Ritu Tomar

रायबरेली से राहुल गांधी के नामांकन से पहले कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रायबरेली के गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं. 

 

12:33 PM (एक वर्ष पहले)

थोड़ी देर में रायबरेली से नामांकन करेंगे राहुल गांधी

Posted by :- Ritu Tomar

रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी थोड़ी देर में नामांकन करने जा रहे हैं. राहुल गांधी के नामांकन से पहले कांग्रेस के दफ्तर में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जुट गए हैं.

 

8:49 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Elections: दिल्ली से रायबरेली के लिए रवाना हुए राहुल गांधी

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काफिला दिल्ली से यूपी के रायबरेली के लिए रवाना हो चुका है. रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल पहले विशाल रोड शो करेंगे. इसके बाद वह नामांकन दाखिल करेंगे. राहुल गांधी के साथ इस दौरान प्रियंका गांधी और कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे. खड़गे भी रायबरेली के लिए रवाना हो चुके हैं.

8:25 AM (एक वर्ष पहले)

नामांकन से पहले रायबरेली में रोड शो करेंगे राहुल

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन करने जा रहे हैं. लेकिन नॉमिनेशन से पहले राहुल गांधी रायबरेली में रोड शो भी करेंगे. इस रोड शो में कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे.

 

8:15 AM (एक वर्ष पहले)

रायबरेली पहुंच रहे हैं मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुंच रहे हैं. वह राहुल गांधी के नामांकन में शामिल हो सकते हैं. खड़गे 10.30 बजे रायबरेली पहुंच जाएंगे. बता दें कि इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी का नाम तय किया गया है. 

Advertisement
7:54 AM (एक वर्ष पहले)

बरेली से राहुल तो अमेठी से केएल शर्मा को टिकट

Posted by :- akshay shrivastava

अमेठी और रायबरेली दोनों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर दिया है. रायबरेली से राहुल गांधी खुद चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो वहीं अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा गया है.

 

7:41 AM (एक वर्ष पहले)

नई रणनीति अपनाएगी कांग्रेस!

Posted by :- akshay shrivastava

फिलहाल, अमेठी की लड़ाई इस बार रोचक होने जा रही है. 2014 और 2019 में अमेठी सीट पर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच चुनावी मुकाबला देखा गया. 2014 में राहुल ने जीत हासिल की थी. जबकि 2019 में स्मृति ईरानी ने बड़ा उलटफेर किया था और पहली बार जीत हासिल की थी. इस बार अब कांग्रेस नई रणनीति के साथ अमेठी में उतरने की तैयारी में है.

7:41 AM (एक वर्ष पहले)

20 मई को अमेठी-रायबरेली में मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस ने अभी तक रायबरेली और अमेठी के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. सात चरण के आम चुनाव के पांचवें फेज में 20 मई को इन दोनों सीटों पर मतदान होगा. पार्टी पहले से ही दोनों सीटों पर नामांकन दाखिल करने की तैयारी कर रही है. ये दोनों सीटें परंपरागत रूप से गांधी-नेहरू परिवार के सदस्यों के पास रही हैं.

7:24 AM (एक वर्ष पहले)

रायबरेली से राहुल तो अमेठी से चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर आज कांग्रेस अपने प्रत्याशी फाइनल कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, प्रियंका अमेठी से मैदान में उतर सकती हैं. कांग्रेस ने नामांकन की तैयारी कर ली है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों ही अमेठी और रायबरेली पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का बड़ा दांव, राहुल को रायबरेली, प्रियंका गांधी को अमेठी से चुनावी मैदान में उतार सकती है पार्टी, आज फैसले का दिन