Advertisement

करियर

कम पढ़ाई, ज्यादा सैलरी, ये कोर्स दिलाएंगे लाखों की नौकरी

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • 1/8

आज के बदलते दौर में करियर को लेकर हर युवा बहुत सतर्क रहता है. वह अपने जीवन में क्या करना चाहता है, इसे लेकर वह गंभीरता से सोचता है.

  • 2/8

पहले के समय में अच्छी नौकरी के लिए डिग्री और मार्क्स बहुत जरूरी माना जाता था, लेकिन आज के समय में ऐसा कुछ नहीं है. 

  • 3/8

बदलती टेक्नोलॉजी, AI, डिजिटल प्लेटफॉर्म और स्किल बेस्ड इंडस्ट्री ने यह साबित कर दिया है कि अगर आपके पास टैलेंट है तो, कम पढ़ाई के बाद भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/8

इन शॉर्ट टर्म और प्रोफेशनल कोर्स कर आप भी अपना करियर बना सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं.

  • 5/8

डिजिटल मार्केटिंग का क्षेत्र आज के समय में तेजी से आगे बढ़ रहा है. युवा सोशल मीडिया मार्केटिंग , SEO, कंटेंट मार्केटिंग जैसे स्किल पर फोकस कर रहे हैं. यह कोर्स 3 से 6 महीने के लिए होते हैं. शुरुआत में आपको लगभग 25 से 40 हजार रुपये मिलते हैं, लेकिन जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है आपका पैकेज लाखों में पहुंच जाता है. 

  • 6/8

ग्राफिक डिजाइनिंग का फील्ड भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. अगर आप क्रिएटिव हैं और डिजाइन के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसके लिए आपके केवल 6 महीने का कोर्स करना होगा, इसके बाद आप फ्रीलांस या किसी कंपनी के साथ काम शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपके 5 से 10 लाख रुपये सालाना मिलेंगे. 

Advertisement
  • 7/8

डेटा एनालिटिक्स आज के समय का बेहद शानदार नौकरियों में से एक है. कंपनियों को डेटा एनालिटिक्स की जरूरत होती है और वह इसके लिए अच्छा पैकेज भी देती हैं. इसके लिए आपको 6 से 9 महीने का कोर्स करना होगा जिसके बाद आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

  • 8/8

वहीं, जो छात्र बहुत ज्यादा पढ़ाई नहीं करना चाहता हैं वह मोबाइल रिपेयरिंग, लैपटॉप हार्डवेयर समेत नेटवर्किंग जैसे कोर्स कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement