विदेशों में हायर एजुकेशन का सपना देख रही छात्रों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. उनमें से एक होता है कि किस तरह पढ़ाई के साथ वे थोड़ा एक्स्ट्रा पैसे कमा सकती हैं और अभिभावकों के दबाव को कम कर सकती हैं.
वैसे तो विदेशों में पढ़ाई के साथ एक्स्ट्रा इनकम का ट्रेंड है. इससे वो न केवल अपनी पढ़ाई करते हैं बल्कि मस्ती भी कर लेते हैं. अगर आप भी हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाने वाली हैं और एक्स्ट्रा इनकम के बारे में सोच रही हैं, तो चलिए जानते हैं उन जॉब्स के बारे में.
भारत की तरह विदेशों में भी लाइब्रेरी असिस्टेंट की जरूरत होती है. वहां पर लाइब्रेरी कल्चर बहुत ज्यादा है. ऐसे में लड़कियां चाहे तो लाइब्रेरी में जॉब कर सकती हैं. यहां पर उन्हें सेफ्टी के साथ अच्छी इनकम भी मिलती है और खास बात ये है कि वे यहां पर पढ़ भी सकती हैं.
इसके अलावा वे पार्ट टाइम जॉब भी कर सकती हैं. इसमें लड़कियां कैफे या रेस्टोरेंट में काम कर सकती हैं जिससे उन्हें रोजाना के खर्चों में मदद मिल सकती है. इसके साथ ही वे रिसेप्शन का काम भी कर सकती हैं.
कई छात्राएं अपनी फील्ड से जुड़ी इटर्नशिप कर सकती हैं. इससे उन्हें पैसे के साथ-साथ अपनी फील्ड में काम का अनुभव भी मिलता है, जो आगे नौकरी पाने में मदद करता है. इससे आपको दो फायदे हो सकते हैं.
लड़कियां चाहे तो सेल्स असिस्टेंट की नौकरी भी कर सकती हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि शोरूम या स्टोर में सेल्स असिस्टेंट की जरूरत होती है, जो कस्टमर से डील करने का काम करते हैं. इस काम के लिए अच्छे पैसे मिल जाते हैं.
लेकिन अगर आप इनमें से कोई काम नहीं करना चाहते हैं, तो फ्रीलांस का ऑप्शन अपना सकती हैं. अगर आपके पास लिखने या कुछ टैलेंट है तो, आप फ्रीलांस काम कर सकती हैं. लड़कियां घर पर रहकर भी काम कर सकती हैं. इनमें कई तरह के काम आते हैं.