बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करने का शानदार मौका है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर आईटी प्रोफेशनल्स के पद के लिए भर्ती निकाली है.
इस भर्ती के तहत कुल 441 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके तहत 418 पद नियमित यानी परमानेंट होंगे और 23 पद संविधा के जरिए भरे जाएंगे. इसे लेकर बैंक ने साफ कर दिया है कि इस भर्ती के आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होगी. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा में इस भर्ती के लिए आवेदन 30 जनवरी से शुरू हो गए हैं और पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी निर्धारित की गई है. इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है. ऐसे में ये मौका युवाओं के लिए बेहद खास है.
इस भर्ती के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से जुड़ी फुल टाइम डिग्री की हो. उम्मीदवार के पास बीई, बीटेक, एमई, एमटेक या एमसीए की डिग् होना भी जरूरी है. यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से होनी चाहिए.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की एज 1 जनवरी 2026 के आधार पर तय की जाएगी. नियमित पदों के लिए न्यूनतम एज 22 साल निर्धारित की गई है. वहीं, अधिकतम एज पद के मुताबिक 32 से 37 साल निर्धारित की गई है. संविदात्मक पदों के लिए न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई है.
इन पदों पर सिलेक्शन कई चरणों के बाद पूरा होगा. नियमित पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन हो सकता है. इस परीक्षा में उम्मीदवारों के तकनीकी नॉलेज, समझ और योग्यता की जांच की जाएगी. कुछ पदों पर उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और काम के अनुभव के बेसिस पर किया जाएगा. इसके साथ ही कुछ पदों के लिए मनोमितीय टेस्ट लिया जा सकता है, जिससे उम्मीदवार के व्यवहार, सोचने की क्षमता और काम करने के तरीके को समझा जाएगा.
इसके बाद शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद इससे जुड़े लिंक पर क्लिक करें. मांगे गए सारी जानकारी को फिल करें.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म डाउनलोड कर लें.