जब भी सरकारी नौकरी की बात होती है, तो ज्यादातर लोगों के दिमाग में IAS और IPS का नाम सबसे पहले आता है. ऐसा माना जाता है कि इन दो सेवाओं में सबसे ज्यादा ताकत, रुतबा और सैलरी होती है. लेकिन सच इससे बहुत अलग है.
सरकार के अलग-अलग विभागों और संस्थानों में ऐसी कई नौकरियां हैं, जिनमें अधिकारियों को हर महीने लाखों रुपये की सैलरी, अच्छी सुविधाएं और मजबूत करियर मिलता है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन नौकरियों के बारे में बहुत से युवाओं को नहीं मालूम है.
देश के सबसे बड़े बैंकिंग संस्थान यानी कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में काम करने वाले अधिकारी, खासकर ग्रेड-B ऑफिसर जैसे पदों पर अच्छी सैलरी मिलती है. जैसे-जैसे प्रमोशन होता है, सैलरी और सुविधाओं में भी बढ़त होती है. इसके अलावा सरकारी बैंकों में जनरल मैनेजर और Executive Director जैसे पदों पर बैठे अधिकारियों को अच्छी सैलरी मिलती है जो,लाखों में होती है. इन जॉब्स में काम का प्रेशर होता है, लेकिन नौकरी सुरक्षित रहती है.
सरकार की बड़ी कंपनियों को PSU (Public Sector Undertakings) कहा जाता है. जैसे ONGC, NTPC, IOCL, BHEL और GAIL. इन कंपनियों में इंजीनियर और मैनेजमेंट लेवल के अधिकारियों को शुरू से ही अच्छी सैलरी मिलती है. सीनियर पदों पर अधिकारियों की सैलरी, भत्तों को जोड़कर हर महीने 2-3 लाख रुपये तक मिल जाते हैं. इसके साथ ही सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं.
इसके साथ ही सरकारी नौकरी में जज की पोस्ट भी काफी सम्मान और अच्छी सैलरी वाली होती है. हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों को तो बहुत ज्यादा सैलरी मिलता है. हालांकि, ज्यूडिशियल सर्विस (PCS-J) की ओर से चुने गए जजों को भी अच्छी सैलरी, सरकारी घर समेत सुविधाएं मिलती हैं.
वहीं, सेना में बड़े पदों पर बैठने वाले अधिकारी, जैसे Major General और Lieutenant General को भी लाखों रुपये की सैलरी मिलती है. इनके साथ रहने-खाने, इलाज और सुरक्षा जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, जो, आम नौकरियों में नहीं मिलती है.