लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इस हफ्ते 24 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी निकली है. अगर आपने अभी तक इन पदों पर अप्लाई नहीं किया है, तो जल्द से जल्द आवेदन कर लें.
बिहार सेकेंड इंटर लेवल भर्ती ने स्टेनोग्राफर समेत अन्य पर 24,492 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन 15 अक्तूबर, 2025 से शुरू हैं, जो 15 जनवरी, 2026 को बंद हो जाएंगे. इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास करना अनिवार्य है. सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो, पहले प्रीलिम्स एग्जाम देना होगा. इसके बाद मेन्स एग्जाम को पास करना होगा और आखिरी में स्किल टेस्ट के बेसिस पर ये प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन 29 दिसंबर, 2025 से शुरू हैं, जो 28 जनवरी, 2026 को बंद हो जाएंगे. इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास, UP PET का वैलिड स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है. सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो, पहले UP PET के स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसके बाद रिटन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के बाद ये प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कॉन्स्टेबल के 5500 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन 11 जनवरी, 2026 से शुरू होगी और 25 जनवरी, 2026 को बंद हो जाएगी. इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास और 10वीं में हिंदी या संस्कृत से पढ़ा होना चाहिए. सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो, पहले उम्मीदवारों को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट देना होगा. उसके बाद फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट होगा, नॉलेज टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ मेडिकल एग्जाम के साथ यह प्रोसेस को खत्म हो जाएगा.
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड भर्ती ने कॉन्स्टेबल के 1815 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन 19 जनवरी, 2026 से शुरू होगी और 17 फरवरी, 2026 को बंद हो जाएगी. इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना अनिवार्य है. सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो, उम्मीदवारों को पहले रिटन एग्जाम देना होगा. इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के साथ फिजिकल एंड्योंरेंस टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेरिट लिस्ट के साथ ये प्रोसेस खत्म हो जाएगा.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती ने लेक्चरर सहित अन्य पर 808 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन 31 दिसंबर, 2025 से शुरू हो गई है, जो 20 जनवरी, 2026 को बंद हो जाएगी. इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा करना अनिवार्य है. सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो, उम्मीदवारों को पहले रिटन एग्जाम देना होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ ये प्रोसेस खत्म हो जाएगा.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 949 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन 27 फरवरी, 2026 से शुरू होंगे,जो 26 मार्च, 2026 को बंद हो जाएंगे. इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को कम से कम 55 फीसदी नंबरों के साथ मास्टर की डिग्री, NET,SET/SLET की परीक्षा पास की हो.