अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको के पास कितनी बड़ी सेना है? जहां लैंड स्ट्राइक का ट्रंप ने किया ऐलान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई के बाद मैक्सिको के ड्रग कार्टेल्स पर लैंड स्ट्राइक्स की धमकी दी है. मैक्सिको की सेना में करीब 4 लाख सक्रिय सैनिक हैं. जबकि अमेरिका की सेना सबसे शक्तिशाली है. हमले का कारण फेंटानिल ड्रग तस्करी रोकना है, जिससे अमेरिका को ड्रग संकट में राहत मिल सकती है, लेकिन जोखिम ज्यादा हैं.

Advertisement
परेड के दौरान मैक्सिकन आर्म्ड फोर्सेस के जवान. (Photos: Pexel) परेड के दौरान मैक्सिकन आर्म्ड फोर्सेस के जवान. (Photos: Pexel)

ऋचीक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

जनवरी 2026 की शुरुआत में डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में सैन्य ऑपरेशन के बाद मैक्सिको के ड्रग कार्टेल्स पर लैंड स्ट्राइक्स (जमीनी हमलों) की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि कार्टेल्स मैक्सिको को चला रहे हैं. अमेरिका को कुछ करना पड़ेगा. यह धमकी वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने और वहां ड्रग तस्करों पर हमलों के बाद आई.

ट्रंप ने कोलंबिया और क्यूबा को भी चेतावनी दी, लेकिन मैक्सिको पर सबसे ज्यादा फोकस है. अभी तक कोई वास्तविक हमला नहीं हुआ है, लेकिन ट्रंप की टीम ड्रोन स्ट्राइक्स और स्पेशल फोर्सेस के जरिए कार्टेल्स के ड्रग लैब्स और लीडर्स को निशाना बनाने की योजना बना रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब्त तेल टैंकर से बढ़ा तनाव... अगर जंग हुई तो रूस के ये 5 हथियार अमेरिका पर पड़ेंगे भारी
 
मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबॉम ने इसे मैक्सिको की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है. एक्स (ट्विटर) पर कई पोस्ट्स में ट्रंप की इस धमकी की चर्चा है, जहां कहा गया है कि मैक्सिको पर हमला संभावित है. 

मैक्सिको की सेना कितनी बड़ी और मजबूत है?

मैक्सिको अमेरिका का दक्षिणी पड़ोसी देश है. उसकी सीमा अमेरिका से लगती है. मैक्सिको की सशस्त्र सेनाएं (Mexican Armed Forces) मुख्य रूप से देश के अंदर सुरक्षा, ड्रग कार्टेल्स से लड़ाई और प्राकृतिक आपदाओं में मदद के लिए काम करती हैं. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 के अनुसार मैक्सिको की सेना दुनिया में 32वें स्थान पर है. 

सक्रिय सैनिकों की संख्या: लगभग 4.12 लाख सक्रिय सैनिक. इसमें थल सेना, वायु सेना और नौसेना शामिल हैं. थल सेना में करीब 2.61 लाख सैनिक हैं. 

Advertisement

रिजर्व सैनिक: करीब 98,000

बजट: मैक्सिको की सेना का सालाना बजट लगभग 10 अरब डॉलर है, जो अमेरिका के मुकाबले बहुत कम है.

हथियार और उपकरण: मैक्सिको के पास सीमित संख्या में टैंक (करीब 100-200), बख्तरबंद वाहन और लड़ाकू विमान हैं. अमेरिका से कुछ मदद मिलती है, लेकिन सेना का फोकस बड़े युद्ध की बजाय घरेलू सुरक्षा पर है. ड्रग कार्टेल्स से लड़ाई में सेना को भ्रष्टाचार और संसाधनों की कमी की वजह से मुश्किलें आती हैं.

मैक्सिको की सेना कार्टेल्स जैसे सिनालोआ और जलिस्को न्यू जेनरेशन से लड़ने में सक्षम है, लेकिन यह एक क्षेत्रीय सेना है, न कि वैश्विक ताकत.

यह भी पढ़ें: स्पेस स्टेशन पर खोजा गया कैंसर का नया इलाज... दो घंटे का ट्रीटमेंट अब दो मिनट में पूरा

अमेरिका और मैक्सिको की सेनाओं की तुलना

अमेरिका की सेना दुनिया की सबसे ताकतवर है (ग्लोबल फायरपावर में नंबर 1), जबकि मैक्सिको की सेना मध्यम स्तर की है. अमेरिका के पास आधुनिक तकनीक जैसे स्टेल्थ फाइटर जेट, परमाणु हथियार और वैश्विक पहुंच है. मैक्सिको की सेना घरेलू कामों के लिए बनी है, इसलिए सीधा मुकाबला असंभव है. अगर हमला होता है, तो अमेरिका आसानी से जीत सकता है. 

अमेरिका मैक्सिको पर हमला क्यों करना चाहता है?

फेंटानिल क्राइसिस: मैक्सिको के कार्टेल्स अमेरिका में फेंटानिल तस्करी करते हैं, जो हर साल हजारों अमेरिकियों की मौत का कारण बनती है. ट्रंप कहते हैं कि मैक्सिको सरकार कार्टेल्स को रोक नहीं पा रही.

Advertisement

कार्टेल्स को आतंकवादी मानना: ट्रंप कार्टेल्स को टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन कहते हैं. उन्हें खत्म करने के लिए सैन्य कार्रवाई चाहते हैं.

बॉर्डर सिक्योरिटी: ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट नीति में बॉर्डर पर ड्रग्स और अवैध प्रवास रोकना शामिल है. वे कहते हैं कि कार्टेल्स मैक्सिको को चला रहे हैं, इसलिए अमेरिका को खुद एक्शन लेना चाहिए.

वेनेजुएला का असर: वेनेजुएला में सफल हमलों के बाद ट्रंप पूरे लैटिन अमेरिका में ड्रग तस्करों पर हमला बढ़ाना चाहते हैं. ट्रंप की टीम का मानना है कि मैक्सिको सरकार कमजोर है.सहयोग नहीं कर रही है इसलिए सीधा हमला जरूरी है. 

यह भी पढ़ें: 'इतने ऑर्डर मिल रहे कि IMF की जरूरत नहीं...', ऑपरेशन सिंदूर में फेल JF-17 को लेकर PAK मंत्री के बड़े बोल

अमेरिका को मैक्सिको से क्या मिलेगा?

ट्रंप के अनुसार, हमलों से अमेरिका को ये फायदे हो सकते हैं...

  • ड्रग सप्लाई रोकना: कार्टेल्स के ड्रग लैब्स और लीडर्स को नष्ट करके फेंटानिल की तस्करी कम हो सकती है, जिससे अमेरिका में ओवरडोज से मौतें घटेंगी. ट्रंप इसे होमलैंड सिक्योरिटी का हिस्सा मानते हैं.
  • बॉर्डर पर सुरक्षा: कम ड्रग्स और हिंसा से अमेरिकी बॉर्डर सुरक्षित होगा.
  • क्षेत्रीय स्थिरता: अगर कार्टेल्स कमजोर होते हैं, तो मैक्सिको में शांति आ सकती है, जो अमेरिका के लिए अच्छा है.

Advertisement

लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि फायदे से ज्यादा नुकसान होंगे...

  • हिंसा बढ़ना: हमलों से कार्टेल्स और मजबूत हो सकते हैं या हिंसा अमेरिका में फैल सकती है.
  • रिफ्यूजी संकट: मैक्सिको में अस्थिरता से लाखों लोग अमेरिका की ओर भाग सकते हैं.
  • रिश्ते खराब: अमेरिका-मैक्सिको व्यापार (USMCA समझौता) प्रभावित होगा, जो दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाएगा.
  • इतिहास से सबक: पहले कोलंबिया में ऐसे हमलों से ड्रग समस्या कम नहीं हुई, बल्कि फैल गई. 

कुल मिलाकर, ट्रंप की धमकियां दबाव बनाने के लिए हैं, लेकिन वास्तविक हमला अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन होगा. मैक्सिको सरकार सहयोग बढ़ाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ट्रंप की नीति आक्रामक है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement