अवैध संबंधों के शक में सनसनीखेज वारदात, देवर ने पीट-पीटकर की भाभी की हत्या

बिहार के नालंदा एक युवक ने अवैध संबंधों के शक और पैसों के लिए अपनी भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
महिला की हत्या. (Representational image) महिला की हत्या. (Representational image)

रंजीत कुमार सिंह

  • नालंदा,
  • 16 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

बिहार के नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के शक और पैसे के लिए देवर ने बड़े भाई की पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. आरोप है कि घटना को अंजाम देने के बाद शव को फंदे से लटका दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, आशा देवी की शादी 6 साल पहले जहानाबाद क्षेत्र के ओखरी गांव निवासी अर्जुन रविदास से हुई थी. आशा अपने परिवार के साथ नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव में किराए पर रहती थी. वह दो दिन पहले ही गांव लौटी थी. आशा के देवर ने आशा को गांव के किसी व्यक्ति से बात करते देख लिया था, इसके बाद कहासुनी हुई और देवर ने मारपीट कर दी. आरोप है कि आशा के उसके देवर ने फंदे से लटका दिया और पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गया.

Advertisement

आसपास के लोगों ने मायकेवालों की दो खबर

इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने आशा के मायके वालों को घटना की जानकारी दी. आनन-फानन में मायके वाले मौके पर पहुंचे. मृतका के पिता का आरोप है कि अवैध संबंध के शक में देवर ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी और शव फंदे से लटका दिया है, ताकि पूरी वारदात आत्महत्या प्रतीत हो.

घटना को लेकर क्या बोले थानाध्यक्ष?

नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के मायके वालों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव कब्जे में लकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पिता ने महिला के देवर पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. सभी ससुराली परिवार गांव छोड़कर फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement