Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी का बढ़ा भाव, जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

Gold Silver Rates Today, ibjarates.com: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज (शुक्रवार), 17 मई को सोने की कीमत में गिरावट आई है. आइए जानते हैं 10 ग्राम सोना कितने रुपये सस्ता हुआ है.

Advertisement
सोना-चांदी की कीृमत सोना-चांदी की कीृमत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

Gold-Silver Price Latest Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन आज (शुक्रवार), 17 मई को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है. हालांकि, सोने की कीमत अभी भी 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 86 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 73387 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव 86271 रुपये किलो है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते दिन यानी 16 मई की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 67269 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 17 मई की सुबह गिरावट के साथ 67223 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता हुआ है. जबकि चांदी की कीमत में मामूली उछाल आया है. 

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता गुरुवार शाम का रेट  शुक्रवार सुबह का भाव कितना सस्ता या महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     73438 73387 51 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      73144 73093 51 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      67269 67223 46 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      55079 55040 39 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      42961 42941 20 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      86230 86271 41रुपये किलो महंगी

गुरुवार को क्या रहा सोना-चांदी का भाव

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार सुबह के मुकाबले शाम के समय सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई. IBJA के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 73476 रुपये था जो शाम के समय 73438  रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया था. वहीं, चांदी की कीमत 85700 से गिरकर 86230 रुपये प्रति किलो तक आ गई थी.  

Gold Silver Price Today 17 May 2024

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement