रिसेप्शन में तेजस्वी ने ऐसा क्या पूछा कि खान सर बोले- ब्याह आपके ही मॉडल पर किए हैं, VIDEO

खान सर ने अपनी शादी को लेकर कोई बड़ा आयोजन नहीं किया, लेकिन उनकी शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेजस्वी यादव उनकी शादी के रिसेप्शन में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में तेजस्वी यादव खान सर से पूछते हैं, "क्या हुआ, ब्याह कब था?' जिस पर खान सर हंसते हुए जवाब देते हैं, 'अभी जो इंडिया-पाकिस्तान का कॉन्फ्लिक्ट चल रहा था, उसी बीच में सर और मॉडल आप ही का था सर.'

Advertisement
खान सर के रिसेप्शन में पहुंचे तेजस्वी यादव. खान सर के रिसेप्शन में पहुंचे तेजस्वी यादव.

अनिकेत कुमार

  • पटना,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

मशहूर कोचिंग शिक्षक खान सर की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. खान सर ने अपनी शादी को लेकर कोई बड़ा आयोजन नहीं किया, लेकिन सोमवार को खान सर ने पटना के एक लग्जरी होटल में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी. इस दौरान खान सर को बधाई देने के लिए राज्य और देश के कई नामी चेहरे पार्टी में शामिल हुए. 

Advertisement

इसी बीच, सोशल मीडिया पर खान सर के रिसेप्शन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खान खान सर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं, जहां खान सर तेजस्वी को बता रहे हैं कि ब्याह आप ही के मॉडल पर किए हैं.

इस वीडियो में तेजस्वी यादव खान सर से पूछते हैं, 'क्या हुआ, ब्याह कब था?' जिस पर खान सर हंसते हुए जवाब देते हैं, 'अभी जो इंडिया-पाकिस्तान का कॉन्फ्लिक्ट चल रहा था, उसी बीच में और एकदम मॉडल आप ही का था सर, बिल्कुल चुपचाप से शादी करनी है और बाद में बताना है.' इस पर तेजस्वी कहते हैं शादी में परिवार के ही लोग होंगे तो खान सर कहते हैं कि बस 10-12 लोग थे, जैसे आप किए थे, वैसे ही किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Khan Sir Reception Party Photo: पटना में खान सर की रिसेप्शन पार्टी, घूंघट में दिखीं पत्नी AS Khan, बधाई देने पहुंचीं कई हस्तियां

'आप ही को किया कॉपी'

वीडियो में आगे खान सर कहते हैं कि हमको लगा कि हम कैसे करेंगे. हमने सोचा कहां से कॉपी करें तो आप ही का मॉडल कॉपी कर लिया. तेजस्वी के अलावा खान की रिसेप्शन पार्टी में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, नितीश मिश्रा, केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी समेत कई राजनीतिक हस्ती शामिल हुए.

खान सर के रिसेप्शन पार्टी में फिजिक्स वाला के ओनर अलख पांडे और नीतू मैम भी शामिल हुई. खान सर ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में अपने करीबी और चिन्हित लोगों को ही इनवाइट किया था. रिसेप्शन पार्टी में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर साबरी ब्रदर्स भी पहुंचे थे जिन्होंने अपनी गायकी से पार्टी में सभी का मनोरंजन किया.

इस रिसेप्शन पार्टी में पहली बार खान सर के परिवार और रिश्तेदार दुनिया के सामने आए. इससे पहले खान सर ने अपने किसी परिवार को सामने नहीं लाया था. रिसेप्शन में लोगों का अभिवादन करने के लिए मंच पर खुद मशहूर शिक्षक खान सर और उनकी वाइफ मौजूद थी. साथ ही खान सर के पिता और उनकी माता भी मौजूद थी. हालांकि, इस दौरान खान सर की वाइफ ने अपने चेहरे से घूंघट नहीं हटाया. पार्टी में भी खान सर ने अपनी दुल्हनिया का चेहरा लोगों की नजर में अनजान रखा है. उनकी दुल्हनिया घूंघट में ही सभी लोगों से मिल रही थी.

Advertisement

आपको बता दे कि बीते दिनों खान सर ने अपने लाइव क्लास के दौरान अपने शादी की जानकारी दी थी. जहां उन्होंने बताया था कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच उन्होंने शादी कर ली है. इसके बाद सब ये जानना चाह रहे थे कि आखिर खान सर की दुल्हनिया कौन है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement