scorecardresearch
 

Subsidy Scheme: शहरी घरों में करें इन मछलियों का पालन, सरकार देती है सब्सिडी

Colourful Fish Farming: शहरों के लोग घरों में एक्वेरियम के अंदर रंगीन मछलियां पालना पसंद करते हैं. इस शौक को अब व्यवसाय के तौर पर अपना सकते हैं. ऑर्नामेंटल यानी सजावटी (रंगीन) मछली पालन के चलते अब ऐसा करना संभव है. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत रंगीन मछली पालन पर भी 60 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाती है.

Advertisement
X
Ornamental Fish farming
Ornamental Fish farming

शहर में रहने वाले लोग भी घर के अंदर मछलियों का पालन करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. इसपर ज्यादातर लोग विश्वास नहीं करेंगे. हालांकि, ये बिल्कुल सही है कि आप शहर में एक कमरे में मछली पालन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. ऑर्नामेंटल यानी सजावटी (रंगीन) मछली पालन के चलते अब ऐसा करना संभव है. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत रंगीन मछली पालन पर भी 60 प्रतिशत की सब्सिडी पा सकते हैं. 

एक्वेरियम में मछली पालन का शौक दिला सकता है आपको मुनाफा

शहरों में घरों के अंदर एक्वेरियम में रंगीन मछलियां पाली जाती हैं. इस शौक को आप अब व्यवसाय के तौर पर भी अपना सकते हैं. आप कम जगह में रंगीन मछलियों की यूनिट घर पर ही लगाकर बढ़िया कमाई कर सकते हैं. इस काम में ज्यादा मशक्कत नहीं है, साथ ही खर्च भी बेहद कम है. इस योजना के तहत  महिलाओं को 60 फीसदी तक अनुदान और पुरुष मछली पालकों को करीब 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती है.

मिलता है इतना अनुदान

किसानों को इस योजना के तहत बैकयार्ड ऑर्नामेंटल मछली पालन यूनिट के लिए किसान को 3 लाख रुपये, तो मध्यम आकार ऑर्नामेंटल मछली पालन के लिए 8 लाख रुपये, बड़े स्तर पर रंगीन मछलियां पालने के लिये 25 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है. 

Advertisement

बिहार सरकार भी देती है सब्सिडी

बता दें कि बिहार सरकार बी राज्य में रंगीन सजावटी मछली पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए 'समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना के तहत लोगों को सब्सिडी देती है. इस योजना के तहत किसानों को सजावटी मछली पालन करने पर 50 से 70 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है.

ऑर्नामेंटल मछलियों सही प्रबंधन रखें

इस बिजनेस की सफलता के लिये ऑर्नामेंटल मछलियों का सही प्रबंधन रखना होगा. एक्वेरियम में ताजे पानी से लेकर बेहतर क्वालिटी के ब्रूड स्टॉक और बिजली की निरंतर सप्लाई होना जरूरी है. मछलियों के चारे का भी खास ख्याल रखें. थोड़ी सी भी लापरवाही आपके व्यवसाय में घाटा ला सकती है.

 

Advertisement
Advertisement