scorecardresearch
 

Cotton Farming: देसी कपास की खेती पर प्रति एकड़ तीन हजार रुपए पाने का है सुनहरा अवसर, यहां आवेदन करें किसान

Subsidy on cotton Farming: हरियाणा सरकार राज्य में देसी कपास का उत्पादन बढ़ाने के लिए फैसला लिया है. पिछले सीजन में प्रदेश में करीब 15.90 एकड़ में कपास की खेती की गई थी. इस खरीफ सीजन में सरकार ने 19.25 एकड़ क्षेत्र में कपास की बिजाई का लक्ष्य रखा है.

Advertisement
X
Cotton farming
Cotton farming
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेरा ब्यौरा पार्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • 30 जून तक जरूर कर दें आवेदन

Haryana Cotton Farming: किसान आर्थिक तौर पर मजबूत हो सके इसके लिए सरकार नई और मुनाफा देने वाली फसलों की खेती करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करती रहती है. हरियाणा सरकार राज्य में देसी कपास को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रति एकड़ तीन हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है.

बता दें कपास की खेती की खेती करने से किसानों को भारी मुनाफा हो सकता है. कपास की मार्केट में काफी डिमांड है. कपास से कपड़ों से लेकर कई तरह के प्रोडक्ट बनाएं जाते हैं. अगर विशेषज्ञों की सलाह से इसकी खेती करें तो कम वक्त और कम लागत में बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है.

कपास की खेती के प्रोत्साहित कर रही है हरियाणा सरकार

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में देसी कपास का उत्पादन बढ़ाने के लिए फैसला लिया है. सरकार ने इस खरीफ सीजन में सरकार ने 19.25 एकड़ क्षेत्र में कपास की बिजाई का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को पाने के लिए सरकार ने किसानों को देसी कपास की खेती पर अनुदान देने का अहम फैसला लिया दिया है. सरकार का दावा है कि इससे किसानों के बीच कपास की खेती करने का चलन बढ़ेगा.

Advertisement

यहां करें रजिस्ट्रेशन

कपास की फसल पर अनुदान का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक किसानों को सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा पार्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाकर किसान 30 जून तक अपना आवेदन कर लें सकते हैं. इससे पहले यह रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 31 मई रखी गई थी. किसानों की मांग को देखते हुए इस तारीख को बढ़ा दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement