scorecardresearch
 

Government Scheme: सस्ते में खरीदें फसल की बुवाई-कटाई करने वाली मशीन, एक लाख रुपये तक की छूट

हैप्पी सीडर मशीन बुवाई के साथ-साथ फसल की कटाई में काम आती है. इस मशीन से समय, मेहनत और संसाधनों की बचत होती है. अगर आप बिहार के निवासी हैं तो कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत हैप्पी सीडर की खरीद पर सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं.

Advertisement
X
Subsidy On Happy Seeder Machine
Subsidy On Happy Seeder Machine

Happy Seeder Machine: खेती-किसानी में नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल होने लगा है. इन तकनीकों के प्रयोग का मुख्य उद्देश्य किसानों का काम आसान बनाना है. हालांकि, लघु और सीमांत किसानों के लिए इन मशीनों को खरीदना अभी भी आसान नहीं है. इन किसानों की मदद करने के लिए सरकार आगे आती रही है. इसी कड़ी में बिहार सरकार भी किसानों को हैपी सीडर मशीन पर तकरीबन 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है.

कितनी मिल रही है सब्सिडी?
 
बिहार सरकार कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को ये सहायता मुहैया करा रही है. सरकार द्वारा जारी ट्वीट के मुताबिक, सामान्य श्रेणी के किसानों को 75% की सब्सिडी का प्रावधान है यानी हैप्पी सीडर की खरीद पर अधिकतम 1,10,000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, अत्यंत पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 80% छूट दी जा रही है. उन्हें अधिकतम राशि 1, 20,000 रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी.

कहां करें आवेदन ? 

बता दें कि हैप्पी सीडर मशीन बुवाई के साथ-साथ फसल की कटाई में काम आती है. इस मशीन से समय, मेहनत और संसाधनों की बचत होती है. अगर आप बिहार के निवासी हैं तो कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत हैप्पी सीडर की खरीद पर सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. किसान भाई हैप्पी सीडर मशीन पर सब्सिडी हासिल करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारिक पोर्टल पर आवेदन करें.

Advertisement

केंद्र सरकार भी करती है मदद

इससे कुछ सालों पहले केंद्र सरकार ने FARMS- Farm Machinery Solutions App लॉन्च किया था. इस ऐप में किसान किस खेती की मशीनों पर किसान कितनी सब्सिडी मिल रही है ये पता लगा सकते हैं. इसके अलावा उस यंत्र का रजिस्ट्रेशन कर नजदीकी कस्टम हायरिंग सेंटर पर विजिट कर अनुदानित कीमत पर उसे खरीद सकते हैं. इसके अलावा किराए पर भी कृषि यंत्र ले सकते हैं.

 


 

Advertisement
Advertisement