scorecardresearch
 

Cold Storage Unit: उपज खराब होने की छोड़े चिंता, कोल्ड स्टोरेज लगाने पर मिल रहे 12 लाख रुपये

Cold Storage Unit: बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की तरफ से किसानों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन की तहत किसानों को प्री कूलिंग यूनिट यानी कोल्ड स्टोरेज लगाने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 12.50 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. इस कोल्ड स्टोरेज को स्थापित करने के लिए अधिकतम इकाई लागत 25 लाख रुपये निर्धारित की गई है.

Advertisement
X
Cold Storage Unit
Cold Storage Unit

Subsidy for installing cold storage: बंपर उपज के बाद भी किसान बढ़िया मुनाफा नहीं कमा पाते हैं. पड़ी-पड़ी उनकी फसलें सड़ जाती हैं. भंडारण की सही व्यवस्था नहीं होने की वजह किसानों को बेहद नुकसान झेलना पड़ता है. इस समस्या से किसानों को बचाने के बिहार सरकार ने नई पहल की है. यहां किसानों को प्री कूलिंग यूनिट यानी कोल्ड स्टोरेज लगाने के लिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर 12.50 लाख रुपये मिल रहा है.

किसान उत्पादक संगठनों को भी दी जा रही है सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की तरफ से किसानों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन की तहत ये राशि दी जाएगी. किसानों के अलावा उत्पादक संगठनों को प्री कूलिंग यूनिट पर सब्सिडी दी जा रही है. किसान उत्पादक संगठनों को 75 प्रतिशत की सब्सिडी पर 18.75 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. बता दें कि इस कोल्ड स्टोरेज को स्थापित करने की अधिकतम इकाई लागत 25 लाख रुपये निर्धारित की गई है.

यहां करें आवेदन

अगर आप बिहार के किसान हैं और सब्सिडी पर प्री कूलिंग स्टोरेज यूनिट का इंस्टाल करना चाहते हैं तो बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के अधिकारिक पोर्टल horticulture.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान नजदीकी सहायक निदेशक, उद्यान से संपर्क करके  इससे संबंधित अन्य जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement