scorecardresearch
 

Fish Farming: मछली पालन पर बंपर सब्सिडी, ऐसे उठाएं पीएम मत्स्य संपदा योजना का लाभ

Fish Farming: पीएम मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत सितंबर 2020 में की गई थी. इसे मछली पालन के क्षेत्र में अब तक की चलाई जाने वाली योजनाओं में सबसे बड़ी योजना माना जाता है. इसके तहत किसानों को मछली पालन के लिए ऋण और निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. आइए जानते हैं कैसे ले सकते हैं पीएम मत्स्य संपदा योजना का लाभ.

Advertisement
X
PM Matasya Sampada Yojana
PM Matasya Sampada Yojana

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana: ग्रामीण क्षेत्रों में मछली पालन आमदनी का एक बढ़िया स्रोत बनकर सामने आया है. बड़ी संख्या में ग्रामीण भारत के किसान इस व्यवसाय की तरफ रुख कर कर रहे हैं और ठीक-ठाक मुनाफा कमा रहे हैं. सरकार कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को मछली पालन की शुरुआत करने के लिए आर्थिक मदद भी प्रदान करती है.

किसानों की आय बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी पीएम मत्स्य संपदा योजना

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सितंबर 2020 को पीएम मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत की गई थी. इसे मछली पालन के क्षेत्र में अब तक की चलाई जाने वाली योजनाओं में सबसे बड़ी योजना माना जाता है. इसके तहत किसानों को मछली पालन के लिए ऋण और निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. मछली पालन हेतु ऋण लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के मत्स्य पालन विभाग में संपर्क करना होगा.

मिलती है इतनी सब्सिडी

इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति और महिलाओं को मछली पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. वहीं, अन्य सभी को 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है.

कहां करें आवेदन

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए अप्लाई करने का तरीका बेहद आसान है. केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को राज्य सरकार के माध्यम से निर्देशित किया जा रहा है. कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपने राज्य के मत्स्य पालन विभाग के वेबसाइट पर जाकर इस योजना का लाभ उठा सकता है. अगर आप भी इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसकी अधिकारिक वेबसाइट  https://dof.gov.in/pmmsy पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

बिना गारंटी लें 1.60 लाख का लोन

बता दें कि पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली पालक क्रेडिट कार्ड बनवा कर इससे 1.60 लाख का लोन बिना गारंटी के ले सकते हैं. इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड से अधिकतम 3 लाख रुपए तक ऋण लिया जा सकता है. बता दें किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने पर अन्य ऋणों के मुकाबले कम ब्याज देना होता है.


 

Advertisement
Advertisement