scorecardresearch
 

खेती के लिए जमीन नहीं है, तो अपनाएं वर्टिकल फार्मिंग का ये तरीका

आप वर्टिकल फार्मिंग के जरिए अपने घर की दीवारों पर खेती कर सकते हैं. उसपर फल और सब्जियां उगा सकते हैं. खेती की यह तकनीक पर्यावरण के लिए भी बेहतर साबित होगा, साथ ही कम लागत में आप बढ़िया मुनाफा भी कमा सकते हैं.

Advertisement
X
Vertical farming technology
Vertical farming technology

देशभर में कई ऐसे किसान हैं, जिनके पास खेती के लिए खुद की जमीन नहीं है. फिर भी खेती से वह बढ़िया मुनाफा कमा रही है. है ना हैरानी वाली बात. दरअसल वर्टिकल फार्मिंग नाम की खेती की एक ऐसी तकनीक है, जिसकी मदद से आप आसानी से बिना जमीन के खेती कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

Advertisement

कम लागत में बढ़िया मुनाफा

आप वर्टिकल फार्मिंग के जरिए अपने घर की दीवारों पर खेती कर सकते हैं. उसपर फल और सब्जियां उगा सकते हैं. खेती की यह तकनीक पर्यावरण के लिए भी बेहतर साबित होगा, साथ ही कम लागत में आप बढ़िया मुनाफा भी कमा सकते हैं. इससे गर्मियों के मौसम में आपका घर भी ठंडा रहेगा.

कैसे काम करता है वर्टिकल फार्मिंग का तकनीक

इस तकनीक में छोटे-छोटे गमलों के माध्यम से घरों की दीवारों पर खेती की जाती है. इन गमलों को दीवारों पर इस तरह सेट किया गया है, जिससे इनके नीचे गिरने की आशंकाएं कम हो. इन गमलों में कोई फसल उपजाने के लिए गमले को दीवारों से नीचे उतार दिया जाता है और इसमें फसल लगाकर इसको फिर से दीवारों पर सेट कर दिया जाता है. इन गमलों तक पानी पहुंचाने के लिए पीवीसी पाइप या फिर बांस की पतली पाइप का इस्तेमाल किया जाता है.

Advertisement

इजरायल की है ये तकनीक 

ऐसा माना जाता है कि इजरायल के किसानों ने सबसे पहले वर्टिकल फार्मिंग को विकसित किया और अपनाया. इजरायल का 60 फीसदी हिस्सा रेगिस्तान है. इसलिए इस देश में खेती योग्य जमीन की भारी कमी है. आपको बता दें कि इजरायल की आधी से ज्यादा आबादी शहरों में रहती है. इसलिए शहरों में लोगों को खेती की यह तकनीक काफी पसंद आई. इस तकनीक में घर की दीवार पर छोटा सा खेत बनाकर खेती की जाती है. फिलहाल इजरायल में बड़ी संख्या में लोग इस तकनीक की मदद से अपने घरों की दीवारों पर सब्जियां उगा रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement