छत्तीसगढ़ में आज यानी 1 नवंबर से धान खरीद की प्रकिया शुरू हो गई है. खरीदी की प्रकिया पूरी करने के लिए 2497 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. सरकार के आदेश के मुताबिक सामान्य धान 2040 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान 2060 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदा जा रहा है.
25 लाख लोगों ने धान खरीदी के लिए किया रजिस्ट्रेशन
साल 2022-23 में एक लाख 29 हजार नए किसानों के एक लाख 9 हजार हेक्टेयर रकबे का नवीन पंजीयन किया गया है. तकरीबन 25 लाख लोगों ने इस बार धान खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. सरकार के मुताबिक ये रजिस्ट्रेशन 29.42 लाख हेक्टेयर रकबे के लिए किया गया है. हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा भी की थी. इस दौरान अधिकारियों को किसानों को उपार्जन केन्द्रों पर व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया था.
सभी तरह की व्यवस्था उपलब्ध
बता दें कि पिछले साल धान खरीदी के लिए कुल 24 लाख 5 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस वक्त 3 लाख 92 हजार गठान नये, पुराने बारदाने उपलब्ध हैं. इसके अलावा नये बारदानों की प्राप्ति तथा पुराने बारदानों की भी व्यवस्था है. मंडियों से धान उठाने और ले जाने के लिए परिवहन भी मौजूद है. ध्यान रखा जा रहा है कि किसानों को धान खरीदी केंद्र पर किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
धान में नमी 17 प्रतिशत से कम होनी चाहिए
किसानों को धान सूखाकर लाने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक वर्ष खरीदे जाने वाले धान में नमी 17 प्रतिशत से कम होनी चाहिए. इसको लेकर किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है. बता दें कि इस देशभर में कई राज्यों में धान खरीदी की प्रकिया चल रही है. पंजाब में यह प्रकिया अंतिम चरणों में है.