scorecardresearch
 

यूपी: आवारा पशुओं से परेशान किसान ने गेहूं की फसल पर चला दिया ट्रैक्टर

बिजनौर में इन दिनों आवारा पशुओं के झुंड किसानों की खेतों में खड़ी गेहूं की फसलें चर कर बर्बाद कर रहे हैं. किसान पिछले कई महीनों से लगातार प्रशासन से आवारा पशुओं के झुंड से निजात दिलाने की मांग भी कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन भी इन छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने में पूरी तरह से असफल हुआ है

Advertisement
X
stray animal destroyed crops
stray animal destroyed crops

सरकार की तरफ से कई बार आश्वासन के बाद भी किसानों के लिए आवारा पशु अभी भी समस्या का केंद्र बने हुए हैं. आवारा पशुओं के चलते पूरी की पूरी फसल बर्बाद हो रही है. अब इनके आतंक के चलते बिजनौर जलीलपुर क्षेत्र के मुजफ्फरपुर खादर के रहने वाले किसान ने अपनी 3 बीघा गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया है.

प्रशासन आवारा पशु से निजात दिला पाने में असमर्थ

किसानों का कहना है कि पहरा देने के बाद भी आवारा पशुओं ने उनकी फसलों को बर्बाद कर दिया है. इसलिए मजबूर होकर फसल पर ट्रैक्टर चलाने का कदम उठाना पड़ा. बिजनौर में इन दिनों आवारा पशुओं के झुंड खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों को चर कर बर्बाद कर रहे हैं. किसान पिछले कई महीनों से लगातार प्रशासन से आवारा पशुओं के झुंड से निजात दिलाने की मांग भी कर रहे है. हालांकि, अभी तक प्रशासन  भी इन छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने में पूरी तरह से असफल हुआ है.

3 बीघा जमीन पर चला दिया ट्रैक्टर

अब आवारा पशुओं से तंग आकर बिजनौर के जलीलपुर  क्षेत्र के मुजफ्फरपुर खादर के रहने वाले किसान अमित ने अपनी 3 बीघा जमीन में बोये गेहूं की फसल को ट्रैक्टर चलाकर खुद ही उजाड़ दिया.

Advertisement

प्रशासन से किसानों ने की ये अपील

किसान अमित का कहना है कि फसलों की रखवाली के बावजूद आवारा पशुओं के झुंड इन की फसलों को खराब कर रहे हैं. प्रशासन को चाहिए कि जल्द आवारा पशुओं को पशुशाला में शिफ्ट किया जाना चाहिए ताकि किसानों को आवारा पशुओं के झुंड से  निजात मिल सके.

 

Advertisement
Advertisement