प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त को लेकर हलचल तेज हो गई है. सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर किसानों को 15 जून से पहले ई-केवाईसी पूरा कर लेने की अपील की है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपये तीन किस्तों में जारी किए जाते हैं. दो-दो हजार रुपये करके चार महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में भेजे जाते हैं. माना जा रहा है कि जून महीने के किसी भी हफ्ते में किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के 2000 रुपये भेजे जा सकते हैं.
इन लोगों के खाते में नहीं आएंगे 2000 रुपये
अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं और अभी तक इस योजना के तहत ई-केवाईसी का काम पूरा नहीं किया है तो आपकी 14वीं किस्त का पैसा रुक सकता है. साथ ही अगर भू सत्यापन का काम भी नहीं कराया है तो भी पीएम किसान योजना की अगली किस्त रुक जाएगी. भू-सत्यापन का काम आप कृषि विभाग के कार्यालय पर जाकर पूरा करा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपने पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करते वक्त आधार या बैंक अकाउंट की गलत जानकारी भरी तो भी आप अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं.
पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त में क्यों हो रही देरी?
देशभर के अधिकतर राज्यों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर भूलेखों का सत्यापन किया जा रहा. इस दौरान बड़ी संख्या लोगों को अवैध तरीके से योजना का लाभ उठाते हुए पाया गया. इन लोगों के नाम लाभार्थी सूची से हटाए जा रहे हैं. इस प्रकिया में वक्त लग रहा है. माना जा रहा है कि इसी के चलते 14वीं किस्त के जारी होने में देरी हो रही है
यहां करें संपर्क
पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा.