scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का इंतजार, लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम

PM Kisan Yojana 12th Installment Update: सितंबर महीने में ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त आने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, अभी भी 2000 रुपये की राशि किसानों के खाते में पहुंच नहीं पाई है. माना जा रहा है कि भूलेखों के सत्यापन की प्रकिया की वजह 12वीं किस्त के जारी होने में देरी हो रही है.

Advertisement
X
PM Kisan Yojana update
PM Kisan Yojana update

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update: किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक तौर पर मदद की जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अन्नदाताओं को भी सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर दो-दो हजार रुपये करके 3 किस्तों में दी जाती है.

किस वजह से 2 रुपये जारी होने में हो रही है देरी?

पीएम किसान योजना की अब तक 11 किस्तें किसानों को भेजी जा चुकी हैं. इस महीने यानी सितंबर में किसान 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही थी कि सितंबर महीने में ही 2 हजार रुपये की राशि किसानों के खाते में नजर आ सकती है. हालांकि, अभी भी ये राशि जारी नहीं हो पाई है. माना जा रहा कि भूलेखों के सत्यापन की प्रकिया की वजह 12वीं किस्त आने में देरी हो रही है.

जल्द करा लें ई-केवाईसी

अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी नहीं की है तो जल्ल से जल्द कर लें वर्ना आप 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. फिलहाल ई-केवाईसी की समय सीमा को लेकर जारी हो रहे अपडेट को वेबसाइट से हटा लिया गया है. हालांकि, ई-केवाईसी कराने कराने का ऑप्शन अभी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Advertisement

लभार्थी सूची में देखें अपना नाम

पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त आपके खाते में पहुंचेगी या नहीं इसे जानने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं. लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए नीचे दी गई प्रकियाओं का पालन करें.

>pmkisan.gov.in पर जाएं..
>होमपेज पर 'किसान कॉर्नर' देखें.
>अब 'लाभार्थी सूची' वाले विकल्प पर क्लिक करें.
>राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का डिटेल दर्ज करें.
> इन सभी डिटेल को भरने के बाद, 'रिपोर्ट प्राप्त करें' पर क्लिक करें.
>इसके बाद आपको पूरी सूची मिल जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement