scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की लाभार्थी लिस्ट से कहीं कट तो नहीं गया आपका नाम? करें चेक

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त अक्टूबर महीने की किसी भी तारीख को जारी की जा सकती है. भूलेखों के सत्यापन की वजह से 2 हजार रुपये की राशि जारी होने में देरी हो रही है. लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
PM Kisan Samman Nidhi Yojana
PM Kisan Samman Nidhi Yojana

PM Kisan Yojana Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये करके तीन किस्तों में दी जाती है. फिलहाल 10 करोड़ से ज्यादा किसान 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

12वीं किस्त जारी होने में इस वजह से हो रही है देरी

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त अक्टूबर महीने में किसी भी तारीख को जारी की जा सकती है. बता दें कि भूलेखों के सत्यापन की वजह से 2 हजार रुपये की राशि जारी होने में देरी हो रही है. जानकारी के मुताबिक, अब भूलेखों के सत्यापन की प्रकिया अंतिम चरणों में है. ऐसे 12वीं किस्त सरकार की तरफ से कभी भी जारी की जा सकती है.

लाभार्थियों की संख्या में आएगी कमी

इस बार पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या में कमी आएगी. अकेले उत्तर प्रदेश से 21 लाख लोग इस योजना के लिए अयोग्य पाए गए हैं. अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या ऐसे मामले आ रहे हैं. अगर आप चेक करना चाहते हैं कि कहीं आपका नाम पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट से कट तो नहीं गया है तो ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें. यहां आप फार्मर्स कार्नर पर बेनिफिशियरी स्टेटस को ऑप्शन को क्लिक करें. वहां आप अपने क्षेत्र का नाम डालकर खुद का नाम लाभार्थियों की लिस्ट में देख सकते हैं.

Advertisement

बिना ई-केवाईसी के नहीं मिलेगी 12वीं किस्त

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी होना अनिवार्य है. योजना की वेबसाइट से फिलहाल ई-केवाईसी की समय सीमा को लेकर जारी हो रहे अपडेट को हटा लिया गया. हालांकि, वेबसाइट पर जाकर किसान इस प्रकिया को पूरा कर लें वर्ना वह 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.

इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किए गए आवेदन की स्थिति जानने के लिए किसान 155261 पर कॉल कर सकते हैं और सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement