पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. 11वीं किस्त में 10 करोड़ किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि भेजी गई थी. वहीं 12वीं किस्त में सिर्फ 8 करोड़ किसानों को इसका लाभ दिया गया था. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 13वीं किस्त में लोगों का नाम इस लिस्ट से काटा जा सकता है. इस बीच उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पीएम किसान योजना में बड़ी जालसाजी सामने आई है. यहां 39 हजार से अधिक उन लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रकम मिली है जो मृतक या भूमिहीन है.
17 हजार मुर्दों को मिल रही थी पीएम किसान सम्मान निधि
कुशीनगर जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के भूलेखों की जांच पिछले दो महीने से चल रही है. अब इस जांच में पता चला है कि 22 हजार अपात्र और 17 हजार मृतक किसानों को इसका लाभ दिया जा रहा था. प्रशासन के मुताबिक, अब भूलेख सत्यापन के दौरान चिन्हित किए गए अपात्रों को नोटिस जारी कर उनसे सरकार द्वारा मिली किसान सम्मान निधि की वसूली की जाएगी.
प्रशासन का क्या है कहना?
उप कृषि निदेशक कुशीनगर आशीष कुमार ने फोन पर बताया कि राजस्व विभाग द्वारा 39 हजार किसान चिन्हित किये गए है जो अपात्र हैं जिसमें 17 हजार मृतक हैं और 22 हजार ऐसे अपात्र किसान है जिन्हें किसान सम्मान निधि नही मिलनी चाहिए. उप कृषि निदेशक ने बताया कि सभी को नोटिस भेजा गया है अपात्रों से राशि की रिकवरी की जाएगी.
किसानों की आय बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी ये योजना
किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2019 में किसानों को किसान सम्मान निधि की योजना शुरू की थी. इसके तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की राशि हर चार महीने के अंतराल में तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती है.