scorecardresearch
 

Government Scheme: फलों का बाग लगाएं, 50 प्रतिशत तक सब्सिडी पाएं, जानें आवेदन की डिटेल्स

बिहार में मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को राज्य में एक हेक्टेयर में फलदार पौधे लगाने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. बागवानी फसलों पर सब्सिडी पाने के लिए किसान उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement
X
Guava Farming
Guava Farming

सरकार किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. ऐसे में किसानों को बागवानी की फसलों को लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार सरकार प्रदेश में फलदार पौधों की बागवानी करने पर बंपर सब्सिडी दे रही है. मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को राज्य में एक हेक्टेयर में फलदार पौधों लगाने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. बता दें कि पिछले कुछ सालों के दौरान बागवानी फसलों के चलते किसानों की आय में इजाफा हुआ है.

इन फसलों पर मिल रही सब्सिडी

बिहार में बागवानी क्षेत्र में बढ़ोतरी करने के लिए किसानों को आम, अमरूद, लीची, आंवला, कटहल और केले (टिश्यू कल्चर) के पौधे लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है. कृषि विभाग और उद्यान निदेशालय ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. सरकारी ट्वीट के मुताबिक, किसानों को फलदार पौधों लगाने पर इकाई लागत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. उदाहरण के तौर पर अगर किसानों को 1 हेक्टेयर में आम, अमरूद, लीची, आंवला, कटहल और केला की पर करीब सवा लाख रुपये का खर्च आता है तो उसे सब्सिडी के तौर पर 62500 रुपये मिलेंगे.

जानें कहा करें आवेदन और तारीख

बागवानी फसलों पर सब्सिडी पाने के लिए किसान उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई तय की है.  धिक जानकारी के लिए  किसान प्रखंड के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी या अपने जिला के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क कर सकते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement