scorecardresearch
 

गुलाब की खेती से किसान ने बदली अपनी किस्मत, एक साल में कर रहा इतने लाख रुपये की कमाई

महाराष्ट्र के लातूर जिले के बाबूराव शामराव सुरवसे 9 एकड़ में गुलाब की खेती कर रहे हैं. इस खेती से वह सालाना 3.60 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं. अन्य गांवों के किसान भी उनसे गुलाब की खेती के गुण सीखने आ रहे हैं.

Advertisement
X
Rose farming
Rose farming

महाराष्ट्र के किसानों को पारंपरिक खेती से कुछ खास फायदा होता नहीं दिख रहा है. प्राकृतिक आपदाओं के चलते भी उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में किसानों ने सरकार की सलाह पर मॉडर्न खेती की तरफ रूख कर रहे हैं. इसी कड़ी में राज्य के कई क्षेत्रों के किसान फूलों की खेती से बढ़िया मुनाफा कमाते हुए नजर आ रहे हैं.

सालाना 3 लाख से ऊपर की कमाई

 कम जमीन, कम लागत और कम समय में अधिक से अधिक मुनाफा कमाने के लिए लातूर जिले के अनंतपाल तहसील के रहने वाले बाबूराव शामराव सुरवसे 9 एकड़ में गुलाब की खेती कर रहे हैं. इस खेती से सालाना 3.60 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं. दूर-दूर से अन्य गांवों के किसान उनसे गुलाब के फूल की खेती के गुण सीखने आ रहे हैं.

गुलाब की खेती में सिर्फ 35 हजार रुपये की लागत

बाबूराव शामराव सुरवसे बताते हैं कि उन्होंने 9 एकड़ खेती गुलाब लगाया है. इसकी बुवाई से लेकर देखभाल तक करने के लिए उन्हें 35 हजार रुपये की लागत आई है. इन गुलाब के पौधों को फुल लगना शुरू हुए हैं .  मुझे हर दिन पूरा खर्च निकालकर 1000 रुपयों की कमाई हो रही है.

हर महीने अब फिक्स मुनाफा

Advertisement

कृषि विभाग की तरफ से भी किसानों को साइड बिजनेस के तौर पर गुलाब के फूलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है शिरूर अनंतपाल तहसील के कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी सुहास राऊत इस बारे बारे में बताते हुए कहां की तलेगांव बोरी इस गाव में शामराव सुरवसे इस किसान ने अपने 9 एकड़ जमीन पर गुलाब की खेती की. उन्होंने अब हर महीने 30 हजार और सालाना 3 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई हो जा रही है.

(लातूर से अनिकेत जाधव की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement