scorecardresearch
 

ऑनलाइन लूडो गेम में चढ़ा कर्ज तो गार्ड ने की 75 लाख की लूट, ऑनलाइन मंगवाए हथियार, चार गिरफ्तार

जयपुर में 75 लाख की ज्वेलरी लूट के मामले में पुलिस ने एक लुटेरे गैंग का खुलासा किया है. गैंग का एक सदस्य अरविंद पहले सिक्योरिटी गार्ड था, जिसने लूडो गेम में लाखों गवांने के बाद लूट का रास्ता चुना. गैंग ने फिल्मी स्टाइल में व्यापारी की कार से बैग छीनकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए थे.

Advertisement
X
लूटपाट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
लूटपाट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

जयपुर में हुई 75 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक ऑनलाइन लूडो गेम के कर्ज में डूबे सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है. आरोपी अरविंद जाटव उर्फ नेता पहले एक गार्ड था, लेकिन गेम में घाटा होने के बाद लुटेरे गैंग से जुड़ गया और वारदात को अंजाम देने लगा. बताया जा रहा है कि आरोपी ने हथियार भी ऑनलाइन मंगवाए थे.

जयपुर पूर्व की डीसीपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 3 जून की शाम व्यापारी बृजमोहन गांधी जौहरी बाजार से अपनी गाड़ी से निकले थे. रामसिंह रोड पर दो बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर ज्वेलरी से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने भरतपुर और मुंबई में दबिश दी.

व्यापारी से छीना था ज्वेलरी से भरा बैग

गिरफ्तार आरोपी धर्मवीर ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने संतोष सिंह चौहान, विशाल उर्फ बिस्सु, अनिकेत उर्फ लाला, राहुल चौधरी और अरविंद के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी. अरविंद ने लूट में उपयोग के लिए फ्लिपकार्ट से ग्लास हैमर और सेफ्टी स्प्रे मंगवाया था. बाइक से भागने के बाद ये लोग अन्य वाहनों से दूसरी जगह फरार हो जाते थे.

चार आरोपी गिरफ्तार दो फरार

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी अनिकेत को मुंबई से, जबकि अरविंद और राहुल को भरतपुर से गिरफ्तार किया गया है. संतोष और विशाल अभी फरार हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने आर्थिक तंगी और शौक के चलते अपराध की दुनिया में कदम रखा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement